जमीन क़ब्जाने के मामले को लेकर दो पक्ष कोतवाली में भिड़े, वीडियो हुआ वायरल




 जमीन क़ब्जाने के मामले को लेकर दो पक्ष कोतवाली में भिड़े, वीडियो हुआ वायरल

हाथरस। थाने अपनी शिकायत लेकर आए एक अधिवक्ता के साथ जमीनी विवाद के चलते कुछ दबंगों ने हमला बोल दिया। यह ही नहीं थाने के बाहर उसके संग मारपीट की और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। जानकारी होने पर पहुंचे तमाम अधिवक्ताओं ने इस संबंध में कोतवाली प्रभारी को कार्यवाही करने की मांग की। पुलिस ने मामले की तहरीर लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें कि आरोपियों की करतूत कैमरे में कैद हो चुकी हैं।

 कोतवाली में  दी गई तहरीर के मुताबिक घटना 8 जनवरी 2021 सुप्रभात सुबह की बताई जा रही है जमीनी विवाद को लेकर के कुछ दबंग पीड़ित  अखिलेश निवासी गांव भोजपुर खेसी थाना हाथरस गेट के घर पर पहुंचे और धमकी देते हुए उसके साथ मारपीट अभद्रता की  सूत्रों की माने तो पीड़ित को गांव से निकलने तक नहीं दिया पीड़ित अधिवक्ता जैसे तैसे आज सुबह जब थाने अपनी शिकायत लेकर जा रहा था कि दबंगों की दबंगई देखी है वह उसके पीछे लग लिए और थाना पहुंचने से पहले ही उसको पकड़ लिया फिर भी उसके साथ मारपीट और अभद्रता की शोरगुल सुनने पर भीड़ इकट्ठा होते देख, आरोपी मौके से फरार हो गए, इधर सूचना मिलते ही डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन हाथरस के तमाम अधिवक्ता थाना हाथरस गेट पहुंच गए। उन्होंने इस बात पर आपत्ति जताई लेकिन पुलिस ने पीड़ित की दी हुई तहरीर को दर्ज कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

 बताते हैं मामले के संबंध में उच्चाधिकारियों को भी अवगत कराया गया है। पुलिस की माने तो मामले में गांव के ही राजवीर, डालचंद, केहरी व अजीत के अलावा कुछ अज्ञातों पर आरोप है।  मामले को दर्ज कर कार्यवाही शुरू की जा रही है।

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.