हाथरस के हसायन में जगह जगह पर ध्वजारोहण किया गया। कोतवाली हसायन में कोतवाली प्रभारी मर्दुल कुमार सिंह ने व ब्लॉक परिषर में ब्लॉक प्रमुख एस सुमन्त किशोर सिंह व उदय प्रताप ने ध्वजारोहण किया।नगर पंचायत हसायन में वेद वती माहौर नगर पंचायत अध्यक्ष व सत्य पाल ई ओ, लिपिक व सभी सभासदों की उपस्थिति में हुआ। वहीं सहकारी समिति पर ध्वजारोहण रवि कुमार सिंह,यादराम छौंकर, लाल सिंह सचिव ने समस्त स्टाफ के साथ ध्वजारोहण किया। श्री मति भूदेवी खुशाली राम पी जी कॉलेज, व ओम भगवती कॉलेज में संस्थापक सेठ ओम प्रकाश यादव जी द्वारा कराया गया। ओ एम बी इंटरनेशनल स्कूल में नारी शक्ति का सम्मान करते हुए स्कूल की बालिकाओं से ध्वजारोहण कराया गया। श्री हनुमान इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य आर पी शर्मा व श्री संकट मोचन में लोकेश दीक्षित द्वारा हर्षउल्लाष के साथ ध्वजारोहण किया गया।।
*रिपोर्ट- यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*
Post a Comment