दबंगों द्वारा कर लिया जाता है दिव्यांग के घर जाने का रास्ता अतिक्रमण
सासनी विकास खंड के गांव बिजा हरि ग्राम पंचायत के माजरा बनगढ़ निवासी शांति स्वरूप पुत्र चंद्रपाल ने उप जिलाधिकारी सासनी राजकुमार यादव को लिखित शिकायत दी है की मेरे घर से जाने वाले रास्ते को विपक्षियों द्वारा बार-बार रास्ते को खोदकर पानी भर देना कंटीले तार लगा कर अवरुद्ध कर देते हैं प्रशासन संज्ञान में लेकर बार बार रास्ते को मौके पर जाकर रास्ता खुलवा देते हैं विपक्ष द्वारा प्रशासन की कार्रवाई को नजरअंदाज कर देते हैं जिससे मेरे घर तक पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि मैं विकलांग हूं ।
सासनी से देव प्रकाश की रिपोर्ट
Post a Comment