सिकंदराराऊ पुलिस व एसओजी की टीम को मिली बड़ी सफला मुठभेड के दोैरान 25000रू के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार


 सिकंदराराऊ पुलिस व एसओजी की टीम को  मिली बड़ी सफला मुठभेड के दोैरान 25000रू के इनामी बदमाश को किया  गिरफ्तार 


 सिकन्दराराऊ/कोतवाली  पुलिस व एसओजी टीम को मिली बड़ी कामयाबी मुठभेड़ के दौरान  25000 रू का इनामी बदमाश को पुरदिनगर नहर के पास से  गिरफ्तार किया गया। आपको वता दें कि - पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री विनीत जायसवाल द्वारा चलाये जा रहे सघन चैकिंग अभियान संदिग्ध व्यक्ति/वाहन के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ के कुशल पर्यवेक्षण में थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस व एसओजी टीम की बदमाश से हुई मुठभेड में पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में पुलिस अभिरक्षा से फरार, थाना सिविल लाईन अलीगढ के मुकदमें में वाँछित चल रहे  ₹25000/- रुपये का इनामी बदमाश सगीर पुत्र धुम्मे खां उर्फ मुन्ने खाँ निवासी धुबई थाना हसायन जनपद हाथरस गोली लगने से घायल हुआ है । घायल अभियुक्त को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।वहीं  गिरफ्तार/घायल अभियुक्त के कब्जे से पुलिस ने  एक अवैध तमंचा 315 बोर, 4 जिन्दा व 5 खोखा कारतूस एवं एक मोटरसाईकिल बिना नम्बर की बरामद हुई है । पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा पुलिस टीम को उनके सराहनीय कार्य के लिये उत्साहवर्धन हेतु ₹25000/- रुपये के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम- 1. श्री मुनीश चन्द्र, प्रभारी एसओजी टीम जनपद हाथरस । 2. श्री प्रवेश राणा, प्रभारी निरीक्षक थाना सिकन्द्राराऊ जनपद हाथरस । 3. उ0नि0 सोबरन सिंह, थाना सिकन्द्राराऊ जनपद हाथरस । 4. उ0नि0 प्रमोद कुमार, थाना सिकन्द्राराऊ जनपद हाथरस । 5. है0कां0 341 शीलेश कुमार, एसओजी टीम जनपद हाथरस । 6.है0कां0 64 जवाहर लाल, एसओजी टीम जनपद हाथरस । 7. है0कां0 302 अफरोज, एसओजी टीम जनपद हाथरस । 8. है0कां0 265 प्रेमनाथ, थाना सिकन्द्राराऊ जनपद हाथरस । 9. है0कां0 314 प्रदीप कुमार, थाना सिकन्द्राराऊ जनपद हाथरस । 10. है0कां0 317 चन्द्रपाल सिंह, थाना सिकन्द्राराऊ जनपद हाथरस । 11. कां0 723 सचिन कुमार, एसओजी टीम हाथरस । 12. कां0 282 जोगिन्दर सिंह, एसओजी टीम हाथरस । 13. कां0 303 सोनवीर सिंह , एसओजी टीम हाथरस। 14. कां0 251 चेतन राजौरा, एसओजी टीम हाथरस । 15. कां0 389 फिरोज अली, थाना सिकन्द्राराऊ जनपद हाथरस । 16. कां0 808 सचिन कुमार, थाना सिकन्द्राराऊ जनपद हाथरस । 17. कां0 691 अरविन्द , थाना सिकन्द्राराऊ /रिपोर्ट --सुशील कुमार

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.