*ऑनलाईन शाँपिंग करने के नाम पर फोन करके बैंक खाता लिंक कर धोखाधडी से पीड़ित के खाते से निकाले गये ₹24166 रुपये हाथरस पुलिस की साईबर सेल ने वापस कराये*:-
दिनांक 12.01.2021 को आवेदक हम्बीर सिंह निवासी सीस्ता पोस्ट वासअमऊ थाना सादाबाद जनपद हाथरस को फोन करके ऑनलाईन शाँपिंग करने के नाम पर धोखे से बैंक खाता लिंक कर उनके खाते से ₹24166 रुपये निकाल लिये गये थे । जिसके सम्बन्ध में आवेदक द्वारा पुलिस अधीक्षक हाथरस महोदय के समक्ष प्रस्तुत होकर प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया था । जिसके उपरान्त पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा साइबर सैल टीम जनपद हाथऱस को अग्रिम कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था ।
प्रार्थना पत्र पर तत्काल कार्यवाही करते हुए साईबर सैल टीम की सक्रियता व अथक प्रयासों से उक्त प्रकरण में आवेदक हम्बीर सिंह उपरोक्त के कुल 24166 (चौबीस हजार एक सौ छियासठ रुपये) वापस कराये गये । रुपये वापस पाकर आवेदक हम्बीर सिंह उपरोक्त ने खुशी का इजहार करते हुये हाथरस पुलिस को धन्यवाद कहा तथा साईबर टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।
*साईबर सैल टीम हाथरस*:-
1. निरीक्षक मैराज अली साईबर सैल हाथऱस ।
2. उ0नि0 सुबोध मान साईबर सैल हाथरस ।
3. का0 210 मोहित कुमार साईबर सैल हाथरस ।
4. का0 682 गौरव तौमर साईबर सैल हाथरस ।
5. का0 17 विपिन चौधरी साईबर सैल हाथरस ।
6. कां0 337 सुनील अत्री साईबर सैल हाथरस ।
*PRO CELL HATHRAS*
Post a Comment