नगला तुंदला में मोबाइल फोन व लोगों के पास जाकर हो रही सट्टे की खाई बाड़ी, पुलिस को दे रहे चकमा
हाथरस: पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल के निर्देशन में कार्य कर रही हाथरस पुलिस द्वारा शहर को अपराध मुक्त बनाने हेतु सट्टा माफिया व नशा बेचने वालों पर शिकंजा कसते हुए कानूनी कार्रवाई की गई है, इसी क्रम में हाल ही में हाथरस गेट पुलिस द्वारा सट्टे लगाने बाले अड्डे से करीब 22 लोगों को सट्टे की खाई बाड़ी करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेजा।
फिर भी सट्टे की खाई वाडी करने वाले बाज नहीं आ रहे, पुलिस की आंखों में धूल झोंकते हुए वे लोगों के पास जाकर व फोन के माध्यम से सट्टे लगाते हैं। वही पेमेंट भी लोगों के बताए हुए स्थान पर जाकर करते हैं, इसी तरह हाथरस गेट क्षेत्र के गांव नगला तुंदला में दीपक नाम का दिव्यांग व्यक्ति जो कि पूर्व से ही सट्टे की खाईबाड़ी करता चला आ रहा है, दिव्यांग होने की वजह से वह पुलिस की नजरों से बच जाता है। वह रात्रि को फोन के माध्यम से लोगों से सत्ता लेता है वहीं जिन लोगों का सट्टा आ जाता है उनको अपनी स्कूटी के माध्यम से उनके पास जाकर पैसे का लेनदेन करता है। और आसानी से पुलिस की आंखों में धूल झोंक देता है। पुलिस अधीक्षक व कोतवाली हाथरस गेट प्रभारी द्वारा ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
Post a Comment