जिलाधिकारी रमेश रंजन ने नगर पंचायत मैंडू में निर्माणाधीन कान्हा गौ-शाला का औचक निरीक्षण किया


  जिलाधिकारी रमेश रंजन ने नगर पंचायत मैंडू में निर्माणाधीन कान्हा गौ-शाला का औचक निरीक्षण किया

अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत मैंडू ने बताया कि गौशाला का निर्माण सुभाष चन्द्र कान्ट्रेक्टर द्वारा किया जा रहा है। परियोजना की कुल लागत 1.65 करोड़ रूपये निर्धारित है। जिसके लिये 82 लाख रूपये प्राप्त हो चुके है। वर्तमान में 93 गौवंश गौशाला में आश्रित है। जिलाधिकारी ने ई0 ओ0अनामिका सिंह चेयरमैन मनोहर सिंह आर्य  नगर पंचायत मैंडू को निर्देश दिये कि निराश्रित आवारा पशु किसी भी दशा में खुले में नही घूमते पाये जाने चाहिए। उन्होने कहा कि जो पशु वर्तमान में गौशाला में रखे गये है उनके पीने के पानी एवं चारे तथा ठण्ड से बचाव के लिये उचित प्रबन्ध करने के निर्देश दिये।

       निर्माणाधीन गौसंरक्षण केन्द्र के निर्माण कार्य की प्रगति धीमी होने पर असन्तोष व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि पूर्व में डाली गयी छत की गुणवत्ता ठीक नही है। जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए दूसरी डाली जाने वाली छत की गुणवत्ता में सुधार करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि निर्माण मे प्रयोग की जाने वाली सामग्री की गुणवत्ता एवं निर्माण कार्य की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कमी नही होनी चाहिए। उन्होने अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को निर्माण कार्य में प्रयोग की जाने वाली सामग्री की समय समय पर जांच करने तथा गुणवत्ता पर विशेष रूप से ध्यान रखने के निर्देश दिये तथा जांच आख्या रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि यदि गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी पायी गयी तो सम्बन्धित के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी। इसके पश्चात उन्होने पशु चिकित्साधिकारी के कक्ष एवं उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया। उन्होने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश है कि वृहद गौसंरक्षण केन्द्र समय सीमा के अन्तर्गत बनने चाहिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आर0बी0 भास्कर, ईओं नगर पंचायत मैंडू अनामिका चेयरमैन मनोहर सिंह आर्य  एक्सीयन पीडब्लूडी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.