श्रेयांश जी महाराज का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया
हाथरस सर्व धर्म आश्रम गंग नहर पुल के पास आगरा अलीगढ़ रोड पर आज दिन रविवार को सदगुरुदेव श्री सतपाल जी महाराज के पौत्र श्री यांश महाराज जी के जन्मोत्सव के अवसर पर महात्मा त्रेता नन्द द्वारा सत्संग प्रवचन व भजन के माध्यम से बड़े ही उल्लास व हर्ष के साथ प्रेमी भक्तों के द्वारा मनाया गया जिसमें महात्मा त्रेता नंद ने प्रवचन के माध्यम से कहा के महान पुरुषों का जन्म उत्सव मनाने से बड़ा ही सौभाग्य प्राप्त होता है दोहा के माध्यम से समझाया कि सत्संग है मानसरोवर सुखों की खान सत्संग से ही मिलते हैं सचमुच में भगवान यह तन विष की बेलरी गुरु अमृत की खान शीश दिए सतगुरु मिले तो भी सस्ता जान इस मौके पर सैकड़ों प्रेमी भक्तों ने भाग लिया और अपने जीवन में उतारने का प्रयास किया इस मौके पर कमला वर्मा अनीता देवी मुख तैयारी देवी अनीता वर्मा मीरा देवी गौरा देवी महावीर सिंह हरवीर सिंह देव प्रकाश सतवीर सिंह ब्रजकिशोर मास्टर श्यामवीर सिंह हीरालाल सत्यप्रकाश कुलदीप आज प्रेमी मौजूद रहे बाद में प्रसादी ग्रहण भी की गई
Post a Comment