श्री परशुराम सेना की एक बैठक जीटी रोड स्थित श्री श्याम फास्ट फूड पर संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता अधिवक्ता अरुण दीक्षित ने की बैठक में श्री परशुराम सेना के सिकंदराराऊ विधानसभा अध्यक्ष कन्हैया पचौरी को बनाये जाने की घोषणा की जिसका स्वागत फूल माला पहनाकर परशुराम सेना के अध्यक्ष मयंक उपाध्याय(माही) , महासचिव सजल पंडित , देवदत्त पंडित ने किया
बैठक में संगठन के विस्तार को लेकर चर्चा हुई जिसमें मनोज पंडित ने कहा कि ब्राह्मण समाज के खिलाफ जो अपशब्द फिल्म तांडव में कहे गए हैं वो अत्यंत निंदनीय है इस फिल्म को तुरंत बैन किया जाना चाहिए तथा सजल पंडित ने कहा कि जिस बेब सीरीज में हिन्दू देवता भगवान शिव, राम के ऐसे रुप दिखाऐ गये हैं जिनके बारे में सोचा भी नहीं जा सकता और इस सीरीज को अगर बैन नहीं किया गया तो ब्राह्मण समाज के युवा सडको पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे हमारी धार्मिक भावनाओं के साथ खेलने का किसी को हक नहीं है इस अवसर पर चेतन पंडित, अरूण दीक्षित, मनोज पंडित, आकाश पंडित, निखिलवर्ती पाठक, सजल पंडित, देवदत्त पंडित, शिवम शर्मा, मोहन भारद्वाज, लव शर्मा, कृष्ण कांत कौशिक, मुकुल उपाध्याय आदि उपस्थित रहे। रिपोर्ट--- सुशील कुमार
Post a Comment