नगर पंचायत की बोर्ड की बैठक में शामिल हुए मात्र 4 सभासद, 9 रहे नदारद
हाथरस: हसायन नगर पंचायत कार्यालय सभागार कक्ष में बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें विकास कार्य, प्रकाश व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, पेय जल समस्या व अनुदान की प्रथम क़िस्त के बारे में चर्चा होनी थी। लेकिन कुल 13 सभासदों में से 4 सभासद ही उपस्थित रहे जिस कारण बैठक को स्थगित कर दिया गया है।
*रिपोर्ट- यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*
*BBCN News*
Post a Comment