आगामी चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी की बैठक हसायन के मोहल्ला किला खेड़ा में आयोजित हुई


 *BBCN News*

हसायन कस्बा के मोहल्ला किला खेड़ा में भारतीय जनता पार्टी की एक बैठक  भाजपा जिला अध्यक्ष द्वारा आगामी पंचायत चुनाव में कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर पार्टी समर्थित प्रत्याशी को हर हाल में विजय बनाने के लिए अनेकों बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया इसमें सभी क्षेत्रीय सेक्टर प्रभारी वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

     पंचायत चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष गौरव आर्य व विधायक वीरेंद्र सिंह राणा के द्वारा कस्बा के मोहल्ला किला खेड़ा में बैठक की गई । जिसमें सभी को निर्देशित किया गया कि पार्टी द्वारा समर्थित प्रत्याशी को ही हर हाल में विजय दिलानी है यदि इस पंचायत चुनाव में पार्टी विजई होकर उभरेगी तो इसका अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में फायदा मिलेगा । 

यह पार्टी का लक्ष्य है ।सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर पंचायत चुनाव में भाग लेना है जिलाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि पार्टी द्वारा पंचायत चुनावों में पार्टी समर्पित कर्मठ कार्यकर्ताओं को प्रत्याशी बनाएगी ।

जिसका कोई भी विरोध करेगा तो उसे  पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया

 जाएगा । बैठक की अध्यक्षता दीपक उपाध्याय व संचालन राजकुमार पुंडीर ने किया। इस बैठक में जिला अध्यक्ष गौरव आर्य, विधायक वीरेंद्र सिंह राणा,  सुरेंद्र सिंह पुंडीर, ठाकुर जयवीर सिंह सिसोदिया, पप्पू बघेल ,नैहना बघेल, विपिन लाल पुंडीर ,सुरेंद्र पुंडीर, तेजवीर सिंह सिसौदिया, चंद्र प्रकाश माहौर, विष्णु बघेल, भगवान सिंह बघेल, यादराम सिंह छोकर ,बॉबी दिवाकर आर पी सिंह बघेल, मोहित धनगर उपस्थित रहे।

*रिपोर्ट- यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.