हाथरस जंक्शन कस्बे में साइबर अपराध से बचाव के लिये ऑपरेशन “साइबर कवच” के तहत सीओ एवं कोतवाली प्रभारी ने किए लोगो को जागरूक
*वीओ पुलिस अधीक्षक हाथरस विनीत जायसवाल के निर्देशन में ऑपरेशन “साइबर कवच” अभियान के अन्तर्गत साइबर अपराध से बचाव हेतु जागरूक करनें के लिये हाथरस जंक्शन कस्बे में सीओ सिकन्दरा राऊ सुरेंद्र कुमार एंव कोतवाली प्रभारी राजीव यादव ने लोगो को वर्तमान समय की आवश्कता को देखते हुए इंटरनेट व मोबाइल के सुरक्षित प्रयोग के बारे मे जानकारी दी गई । साथ ही साथ यह भी बताया गया कि टेक्नोलॉजी के फायदे और नुकसान दोनो है । अतः महत्वपूर्ण है कि इसके प्रयोग किये जाते समय सावधानियां बरती जायें और बताया कि जानकारी होने पर ही साइबर अपराध से बचा जा सकता है । इंटरनेट के जरिये पैसे के लेनदेन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि एटीएम से ट्रांसजेक्सन के समय एटीएम बूथ में कोई अन्य अपरिचित व्यक्ति न रहे । इससे एटीएम के बदले जाने वाले पिन नम्बर की जानकारी सुरक्षित रहती है । एटीएम स्वयं इस्तेमाल करे किसी अन्य पर विश्वास कर उसे न दे । बैंक एकाउंट/एटीएम के सम्बन्ध में टैलीफोन पर जानकारी मांगे जाने पर कभी भी साझा न करे । सोशल नेटवर्किंग साईट्स पर अपने परिचित व्यक्तियों को ही जोड़ें तथा अपनी निजी जानकारियों को साझा करने से पूर्व प्राईवेसी ऑप्शन जरूर इस्तेमाल करें । ई-मेल के जरिए आये लिंक को खोलने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लें कि यह सुरक्षित है या नही, साइबर अपराधी अक्सर लिंक साझा कर आपकी वित्तीय जानकारी प्राप्त कर ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार बना लेते है । इसके साथ-2 मोबाइल फोन में ऐप इंस्टॉल करते वक्त टर्म एण्ड कंडीशन को अच्छे से पढकर ही प्रक्रिया पूर्ण करें । थाने में मौजूद लोगो को साइबर अपराध के बचाव में बतायी गयी जानकारी को अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के लिए भी बताया गया*
*बाइट सीओ सिकंदराराऊ सुरेंद्र कुमार सिंह।
Post a Comment