बीती रात्रि घने कोहरे के चलते अल्टो गाड़ी गंदे नाले में पलटी
सासनी: सासनी कोतवाली से जलेसर मार्ग गंदे नाले के निकट अल्टो मारुति घरे घने कोहरे के कारण बीती रात में सड़क किनारे पलट गई जिसमें 5 लोग सवार थे लेकिन भगवान का शुक्र है की कोई जनहानि नहीं हुई बताया गया किसान निवासी अलीगढ़ से किसी गमी से लौट रहे थे।
सासनी से देव प्रकाश की रिपोर्ट।
Post a Comment