*19 वर्षीय युवक का पेड़ से शव लटका हुआ देख कर गांव में मची शनशनी*
हाथरस हसायन के गाँव बांड अब्दुलहाई पुर में शनिवार की शाम को खेत की रखवाली करने के लिए गए नाशिद पुत्र जान मोहम्मद का शव प्राथमिक विद्यालय के बाहर पेड़ पर लटका मिला। सूचना मिलते ही घर वालों का रो रो कर बुरा हाल था। मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी मर्दुल कुमार सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
रिपोर्ट- *यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*
*BBCN News*
Post a Comment