सासनी में एमएलसी मानवेंद्र सिंह का हुआ जोरदार स्वागत
हाथरस: सासनी विकास खंड के गांव हड़ौली में आगरा मंडल से भारतीय जनता पार्टी द्वारा निर्वाचित हुए एमएलसी स्नातक के पद पर श्री मानवेंद्र सिंह जी का गांव हड़ौ ली मैं पहली बार आने पर ग्रामीणों ने फूल माला पहनाकर व साफा उड़ा कर उनका जोशीला स्वागत किया गया जिस का संचालन भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता सत्येंद्र सिंह ने किया मंचासीन ओं का भी फूल मालाओं से स्वागत किया गया स्वागत करने वालों में ठाकुर तुर सन पाल जी शिशु पाल सिंह पूर्व प्रधान ओम प्रकाश चौहान सुरेश चंद चरण पाल सिंह रामपाल सिंह अन्य ग्रामीण मौजूद थे आज ग्रामीणों ने भाग लिया और ऐसे आयोजन करने के लिए सहयोग किया।
सासनी से देव प्रकाश की रिपोर्ट
Post a Comment