हसायन के दाऊजी बाबा मंदिर पर पुलिस अधीक्षक के आदेश अनुसार गोष्टी का हुआ आयोजन
हाथरस: हसायन दाऊ जी बाबा मंदिर पर पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार एक गोष्टी का आयोजन रखा गया। जिसमें व्यापारी व क्षेत्रीय गणमान्य व जनमानस को जागरूक किया गया। साइबर कवच सुरक्षा के सम्बंध में एक अभियान चलाया गया। साइबर अपराध से बचाव हेतु जागरूक किया गया।।कोतवाली प्रभारी मर्दुल कुमार ने बताया सावधानियां बरतनी चाहिए इंटरनेट से पैसे लेन देन के बारे में बैंक एकाउंट, ऐ टी एम नम्बर किसी को न दें अपनी जानकारियों को किसी के साथ साझा न करें।
*रिपोर्ट- यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*
Post a Comment