सासनी विकासखंड परिसर में किसान गोष्ठी का हुआ आयोजन लगी प्रदर्शनी
सासनी: सासनी विकास खंड परिसर में किसान गोष्टी एवं प्रदर्शनी 2021 का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रज बहादुर भारतीय जनता पार्टी सदर विधायक हरिशंकर माहौर जी मुख्य विकास अधिकारी सी आर बी भास्कर व कृषि विभाग के समस्त पदाधिकारी व ग्रामीणों से चलकर आए किसान बुजुर्ग व महिलाएं उपस्थित रही जिसमें किसानों से संबंधित सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी व स्टॉल लगाकर कृषि के खाद बीज उर्वरक मशीन यंत्र महिला सशक्तिकरण महिला समूह द्वारा तैयार की गई मोमबत्ती पौधा नर्सरी का प्रदर्शनी लगाकर आयोजन किया गया जिसमें किसानों ने भरपूर जानकारी ली और माननीय विधायक प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रज बहादुर ने कृषि यंत्रों का भी लोकार्पण किया।
सासनी से देव प्रकाश की रिपोर्ट
Post a Comment