*BBCN News*
प्रेम प्रसंग के चलते हुए 18/1/2021 की सुबह को जान से मारने की नीयत से चलाई गोली बरसौली भट्टा के समीप दिया घटना को अंजाम। सोनू उर्फ सौरभ को किया गम्भीर रूप से घायल। थाना प्रभारी मर्दुल कुमार सिंह पुलिस व एस ओ जी टीम द्वारा 4 अभियुक्तों मोनू उर्फ उमेश कुमार यादव हसायन, रविन्द्र उर्फ मोटा हसायन, जितेन्द्र उर्फ गेंडा मोहन का नगला छर्रा अलीगढ़, सरिता पत्नी सोनू उर्फ सौरभ बरसौली हसायन हाथरस को मय अवैध असला व कारतूस एक स्कोर्पियो के साथ गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही कर जेल भेजा। अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस ने प्रेस वार्ता कर किया खुलासा।
*रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*
Post a Comment