सासनी: मौजूद किसान राम बाबु सिह चौहान ठाकुर उमा शंकर राजकुमार कौशिक ओमप्रकाश दीक्षित कप्तान सिह चंदेल प्रेम पाल सिंह सोलंकी धर्म पाल सिंह कालीचरण थे
भारतीय किसान यूनियन हरपाल गुट के किसानों ने सासनी तहसील में प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
सासनी: सासनी भारतीय किसान मजदूर यूनियन हरपाल गुट ने आठ सूत्री मांगों के लेकर तहसील के गेट पर शांति पूर्वक धरना प्रदर्शन किया सरकारों के खिलाफ नारेबाजी की और भारत के महामहिम राष्ट्रपति के नाम उप जिला अधिकारी राजकुमार यादव को ज्ञापन सौंपा कोतवाली प्रभारी मय पुलिस के साथ मुस्तैद रहे सासनी से देव प्रकाश की रिपोर्ट
Post a Comment