हाथरस के हसायन कोतवाली क्षेत्र के गाँव बस्तोई में खेत में एक युवक का शव पड़ा मिला जिसकी खबर गॉव में फैलते ही लोगों में शनशनी फैल गई। ग्रामीणों ने शव की जानकारी पुलिस को दी। यह शव छोटेलाल पुत्र खेम सिंह निवासी कनकपुर गांव के एक व्यक्ति का है जो अपने ही गांव व्यक्ति के खेत पर चौकीदारी करता था। युवक के गले में गमछा मिला है जिससे युवक की हत्या की आशंका जताई जा रही हैं। मौके पर सलेमपुर चौकी प्रभारी सत्यभान सिंह व थानाध्यक्ष मर्दुल कुमार सिंह पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
रिपोर्ट- *यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*
Post a Comment