लेखपाल ने दबंगई से आवंटन की भूमि पर कराया कब्जा
हाथरस: हाथरस गेट कोतवाली क्षेत्र के गांव भोजपुर खेती में दबंग लेखपाल द्वारा आवंटन की भूमि पर कब्जा कराने की बात सामने आई है।
अखिलेश पुत्र शंकर लाल निवासी भोजपुर ने एसडीएम महोदय व कोतवाली हाथरस गेट में तहरीर देते हुए शिकायत की है कि मेरे पिता व चाचा के नाम गांव भोजपुर में एक प्लाट है। जिसमें गांव के ही राजवीर पुत्र केहरि राम, डालचंद पुत्र केहरि राम, अजीत पुत्र राजवीर व ललित पुत्र राजवीर जबरन लेखपाल की शह पर कब्जा कर रहे हैं। जब इस बात की जानकारी अखिलेश को हुई तब वह शुक्रवार को सुबह 8:00 इन लोगों से मना करने पहुंचे तो इन लोगों ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और बोला यहां से चला जा।
उक्त मामले की शिकायत अखिलेश कुमार ने एसडीएम महोदय से की है जिस पर की एसडीएम महोदय द्वारा कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके पर जाकर कब्जा रुकवाया है।
Post a Comment