हाथरस/सिकंदराराऊ--- शाशन के लाख प्रयासों बाबजूद लकडी माफियाओं हुए निरंकुश।
केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा पयावरण बचाने के लिए तरह तरह के प्रयास किए जा रहे हैं वहीं माफिया बैखौफ लकडी काटते व वहनो से ले जाते दिन दहाड़े ले जाते नजर आ रहे हैं जोकि प्रतिबंधित लकडी आम नीम जामुन पीपल काटकर ले जाते नजर आते है श्रीमान सिकंदराराऊ मे लकडी का अजब और गजब खेल यह है ना तो धर्म काँटों के रजिस्ट्रेशन हैं हरी लकडी बिक्र बोली आडत का लाइसेंस भी नहीं है आज पुलिस ने सूचना पर हरे नीम की लकडी सहित एक वाहन पकड़ कर उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया था देखना ये कार्य वाही होगी या नहीं रिपोर्ट -सुशील कुमार
Please refer to a whole list of Educational Policy and Accreditation Standards. The university’s MSW program has been accredited by CSWE since 1991. 1xbet Several peripheral factors could affect a change in their conduct that would result in playing habit, even if they’re dependable and responsible people, per the Mental Health Foundation.
ReplyDelete