सिकंदराराऊ पुलिस ने मुठभेड़ के बाद ₹25000 के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार


 सिकंदराराऊ पुलिस ने मुठभेड़ के बाद ₹25000 के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

सिकंदराराऊ: हाथरस के थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस व एसओजी टीम की बदमाश से हुई मुठभेड में थाना कोतवाली देहात बुलन्दशहर के गैंगस्टर एक्ट में 16 माह से वाँछित, जनपद बुलन्दशहर के ₹25000/- रुपये का इनामी बदमाश गोली लगने से घायल/गिरफ्तार, कब्जे से कोतवाली नगर (एटा) से चोरी हुई एक मैक्स पिकअप बुलेरो व मशीन, अवैध तमंचा, जिन्दा व खोखा कारतूस बरामद।

           हाथरस के थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस व7 एसओजी टीम की बदमाश से हुई मुठभेड में पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में थाना कोतवाली देहात बुलन्दशहर के गैंगस्टर एक्ट में वाँछित तथा जनपद बुलन्दशहर का ₹25000/- रुपये का इनामी बदमाश तौफीक पुत्र सलीम निवासी ईखू थाना फरिहा जनपद फिरोजाबाद गोली लगने से घायल हुआ है । घायल अभियुक्त को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । गिरफ्तार/घायल अभियुक्त के कब्जे से थाना कोतवाली नगर (एटा) से चोरी की गई मैक्स पिकअप बुलेरी गाडी,मशीन तथा एक अवैध तमंचा 315 बोर, 5 जिन्दा  व 5 खोखा कारतूस बरामद हुई है । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । 

          उक्त गिरफ्तार/घायल अभियुक्त एक शातिर किस्म का अपराधी है तथा जिसके विरुद्ध जनपद आगरा, एटा, फिरोजाबाद व बुलन्दशहर में चोरी, लूट, भैंस चोरी, हत्या , गैंगस्टर आदि संगीन धाराओ में करीब 2 दर्जन से ज्यादा मुकदमे पंजीकृत है । घायल/गिरफ्तार अभियुक्त थाना कोतवाली देहात बुलन्दशहर में पंजीकृत गैगस्टर एक्ट के मुकदमे में पिछले 16 माह से फरार चल रहा था । जिसकी गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर द्वारा ₹25000/-  का इनाम घोषित किया गया था । 

         पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा पुलिस टीम को उनके सराहनीय कार्य के लिये उत्साहवर्धन हेतु ₹25000/- रुपये के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा।


*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता*-

तौफीक पुत्र सलीम निवासी ईखू थाना फरिहा जनपद फिरोजाबाद ।


*बरामदगी का विवरण*-

1. एक मैक्स पिकअप बुलेरो गाडी (थाना कोतवाली नगर एटा से चोरी हुई)

2. एक मशीन (थाना कोतवाली नगर एटा से चोरी हुई)

3. एक अवैध तमंचा 315 बोर

4. 5 खोखा कारतूस 315 बोर

5. 5 जिन्दा कारतूस 315 बोर

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.