हसायन,झगड़े में घायल युवक की मौत के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार और भेजा जेल


 *BBCN News*

*हसायन,झगड़े में घायल युवक की मौत के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार और भेजा जेल*


आपको बता दें हसायन कोतवाली क्षेत्र के गांव बनवारीपुर व जगदेव पुर में 3 दिन पूर्व दो पक्षों में विवाद के चलते मारपीट हो गई जिसमें एक युवक चंद प्रताप उर्फ लोचू गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसकी उपचार के दौरान आगरा में मौत हो गई थी युवक की मौत के बाद परिजनों ने आरोपियों के जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की थी। तब उच्च  अधिकारियों ने परिजनों को तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिया था उसी मामले में पुलिस ने अब दो आरोपियों गजेंद्र उर्फ झंडू व विजय उर्फ वैजू को अंडोली तिराहे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है वही हसायन थाना प्रभारी मृदुल कुमार सिंह  ने जानकारी देते हुए बताया उक्त मामले में धारा 302 की बढ़ौत्तरी की गयी है और बढ़ाई गई है उसी के तहत आरोपियों पर कार्रवाई की गई है। बाकी के  आरोपियों को भी जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

*रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.