हाथरस हसायन के गांव बनवारी पुर व जगदेव पुर के दो पक्षों में गजेंद्र सिंह उर्फ झंडू पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी जगदेव पुर व चन्द्र प्रताप उर्फ लोचू पुत्र भवतेंद्र सिंह निवासी बनबारी पुर में हुआ झगड़ा। आगरा उपचार के दौरान चन्द्र प्रताप उर्फ लोचू पुत्र भवतेंद्र सिंह की हुई मौत। गांव में मचा कोहराम। घरों में नहीं जले चूल्हे। परिवारीजन शव को लाये कोतवाली रोड जाम कर की इंसाफ की मांग। मौके पर कोतवाली पहुंचे एस डी एम अंजली गंगवार, सुरेन्द्र सिंह सी ओ सिकन्दरा राउ, व अतिरिक्त पुलिस फोर्स।एस डी एम ने परिवारीजनों को निष्पक्ष जांच व न्याय का आश्वासन देते हुए शव का अंतिम संस्कार कराया। एस डी एम व सी ओ की निगरानी में हुआ शव का अंतिम संस्कार। पुलिस प्रशासन जुटा दोषियों की तलाश में।
*बाईट- अंजली गंगवार एस डी एम सिकन्दरा राउ*
*रिपोर्ट- यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*
Post a Comment