सासनी में ट्रक व बाइक में हुई भिड़ंत
सासनी: आगरा अलीगढ़ रोड पर स्थित पराग डेरी के निकट आज दुपहिया वाहन स बार मेहमूद पुर निवासी को 18 टायर ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया जिस से मोटर साइकिल ट्रक के बीच खिची चली गई लेकिन मोटर साइकिल सवार को घायल अवस्था में राहगीरों द्वारा घायल हुए व्यक्ति को निजी हास्पिटल में भर्ती कराया ट्रक चालक भागने में सफल रहे कोतवाली पुलिस मय फोर्स के पहुची और ट्रक को कब्जे ले लिया और रोड से ट्रक को हाइड्रो से आगे खड़ा कर मोटर साइकिल नीचे से निकाल कर ट्रक को थाने ले गए।
सासनी से देव प्रकाश की रिपोर्ट
Post a Comment