थाना कोतवाली हाथरस पुलिस व साईबर सैल की संयुक्त कार्यवाही में विभिन्न कम्पनियो में नौकरी लगवाने के नाम पर फर्जी ज्वाइनिंग लैटर देकर धोखाधडी कर रुपये ऐंठने वाले सक्रिय गिरोह के 03 सदस्य गिरफ्तार, कब्जे से एक लैपटाप , 28 फर्जी ज्वाइनिंग लैटर, 02 पम्पलेट्स, एप्लीकेशन फार्म बरामद
अवगत कराना है कि दिनांक 27.01.21 को पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री विनीत जायसवाल के आदेशानुसार साईबर अपराधो की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली हाथरस पुलिस व साईबर सैल की संयुक्त कार्यवाही में विभिन्न कम्पनियो में नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधडी कर रुपये ऐठने वाले सक्रिय गिरोह के तीन सदस्यो को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है । जिनके कब्जे से एक लैपटाप (डैल कम्पनी), 28 फर्जी ज्वाइनिंग लैटर, 02 पम्पलेट्स व एप्लीकेशन फार्म बरामद किये है । गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली हाथरस पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
ज्ञात हो कि वादी श्री नितिन वर्मा पुत्र गिर्राज किशोर वर्मा निवासी बड़ी कोठी कमला बाजार थाना कोतवाली हाथरस व यश कौशिक पुत्र उमेश निवासी वसुन्धरा बौहरे वाली रोड मुरसान गेट थाना कोतवाली हाथरस को जियो रिलायंस कम्पनी का फर्जी पम्पलेट बनवाकर नौकरी लगवाने के नाम पर फर्जी ज्वाइनिंग लैटर देकर धोखाधडी कर रुपये ऐंठ लिये गये थे । जिसके सम्बन्ध में वादी नितिन वर्मा उपरोक्त की तहरीर पर थाना कोतवाली हाथरस पर सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया था । पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा तत्काल अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हाथरस व साईबर सैल को निर्देशित किया गया था ।
*पूछताछ का विवरण*- गिरफ्तार अभियुक्तो से पूछताछ की गयी तो बताया कि हम लोग लोग जियो 4जी रिलायंस कम्पनी व अन्य कम्पनियो में नौकरी लगवाने का विज्ञापन देकर व पम्पलेट्स बनवाकर लोगो को बांटकर व सभी जगह पम्पलेट्स चिपकवाकर नौकरी लगवाने की पेशकश करते है । उसके बाद लोगो से बात कर उनको विश्वास में लेकर लोगो से रुपये लेकर उनकी रसीद बनाकर लोगो को फर्जी ज्वाइनिंग लैटर बनाकर दे देते है । अभियुक्तों से और विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त गण के नाम व पता*-
1-तरुण पुत्र जगलाल निवासी गांव कढिगा मुशहारी थाना मगाइडी जिला सारन बिहार
2- अतुल पुत्र ऊदल निवासी रसीदपुर थाना जलेसर जनपद एटा
3- गोकुल पुत्र अन्तराम निवासी नयाबांस थाना शमशाबाद जिला आगरा
*बरामदगी का विवरण*-
1) 01 लैपटाप (डैल कम्पनी)
2) 28 ज्वाइनिंग लैटर (फर्जी)
3) 02 पम्पलेट्स
4) 08 एप्लीकेशन
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम*-
1. प्रभारी निरीक्षक अरविन्द राठी थाना कोतवाली हाथरस जनपद हाथरस ।
2. निरीक्षक श्री मैराज अली प्रभारी साइवर सैल हाथरस ।
3. उ0नि0 श्री इजहार अहमद थाना कोतवाली नगर हाथरस जनपद हाथऱस ।
4. उ0नि0 श्री सुबोधमान साईबर सैल हाथरस ।
5. का0 682 गौरव तौमर साईबर सैल हाथरस ।
6. का0 501 ललित कुमार सिंह थाना कोतवाली नगर हाथरस जनपद हाथऱस ।
*PRO CELL HATHRAS*
Post a Comment