जिलाधिकारी रमेश रंजन ने ग्राम पंचायत रामपुर में स्थित बरातघर/हाॅट बाजार में कराये जा रहे कार्यो का निरीक्षण किया।
हाथरस जक्शन के गाँव रामपुर मे जिलाधिकारी रमेश रंजन बरातघर, हाट बाजार का निरीक्षण किया उन्होंने कहा कि समूहों द्वारा बनाई गई सामग्री की बिक्री की जायेगी। जिससे समूहो की आमदनी में बढोत्तरी होगी। हॉट में बने शौचालय कि नियमित रूप से साफ सफाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम प्रधान को ग्राम पंचायत के माध्यम से किए गए कार्यों का संपूर्ण विवरण दर्ज करते हुए साइन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आर0बी0 भास्कर, परियोजना निदेशक अश्वनी कुमार मिश्र, जिला पंचायत राज अधिकारी बनवारी सिंह, ग्राम प्रधान विनोद कुशवाह तथा अन्य संबंधित गण लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment