सिकंदराराऊ में गंगा स्नान के लिए जा रहे यात्रियों से भरी गाड़ी की ट्रक से हुई भिड़ंत, 4 की मौत
हाथरस / सिकंदराराऊ कासगंज रोड पर रात्रि दस षजे के समय एक ट्रक वह बोलेरो में जबरदस्त भिंडत कार सवार अलवर राजस्थान से सोरों जी गंगा स्नान के लिए जा रहे थे तभी कासगंज की ओर से ट्रक मैं उस समय जबरदस्त टक्कर हुई जब दोनों नगला जलाल बिजली घर के सामने कार में ड्राइवर सहित 8 लोग थे जिसमें से चार की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई शेष गंभीर हालत में पुलिस ने तत्काल सीएससी सिकंदराराऊ को भेजा जहां से उनकी हालत गंभीर देख कर उन्हें बांग्ला हॉस्पिटल हाथरस के लिए रेफर कर दिए तथा कोतवाल प्रवेश राणा ने पारिवारिक जनों से संपर्क कर घटना के बारे में अवगत करा दिया ।
- रिपोर्ट सुशील कुमार
Post a Comment