हाथरस के सादाबाद पुलिस की बदमाशो से हुई मुठभेड
एंकर -- हाथरस के सादाबाद में अन्तरजनपदीय पशु चोर गैंग के सक्रिय 06 सदस्य गिरफ्तार, कब्जे से अवैध असलाह व कारतूस एवं चोरी की भैसे व एक गाडी टाटा पिकअप बरामद
वीओ -- आपको बता दें हाथरस के सादाबाद पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान बदमाशों से हुई मुठभेड में अन्तर्जनपदीय पशु चोर गैंग के सक्रिय 06 सदस्यों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है । जिनके कब्जे से चोरी की 02 भैंस, 04 अवैध तमन्चा, 01 पौनिया , 10 कारतूस जिन्दा व एक खोखा कारतूस 315 बोर व , 02 कारतूस जिन्दा व एक खोखा 12 बोर व एक गाडी टाटा पिकअप न.-UP 86 T 5963 बरामद हुई है। अभियुक्त गणो की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सादाबाद पर सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरोह के सदस्यों से की गई पूछताछ में जानकारी हुई है कि गिरोह आस पास के जनपदो में पशु चोरी की घटना कारित करता है । गिरोह घटना कारित करने से पूर्व पिकअप गाडी से पशुचोरी किये जाने वाले क्षेत्र एवं उसके आस पास रैकी करता है । तत्पश्चात पिकअप गाडी को दूर खडी करके पशुओ को चोरी कर पिकअप गाडी मे भरकर भाग जाते है और दूसरे जनपद में जाकर बेच देते है ।
बाइट-- विनीत जयसवाल हाथरस एसपी
Post a Comment