हसायन विकास खंड में 35 निर्माण कार्यों का किया शिलान्यास
हाथरस: हसायन विकास खण्ड प्रांगण में आज दिनांक 6/1/21 दिन बुधवार को पंचम राज्य वित्त आयोग एव 15 वा केंद्रीय वित्त आयोग योजनाओं के अंतर्गत प्रस्तावित 35 निर्माण कार्यों का शिलान्यास ब्लॉक प्रमुख एस सुमन्त किशोर सिंह द्वारा किया गया इस दौरान सुमन्त किशोर सिंह ने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्य का क्रम निरन्तर चलता रहेगा। जनता को हर वो सुविधा मिलेगी जिसकी उन्हें जरूरत है। क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी ने एस सुमन्त किशोर सिंह का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया।
रिपोर्ट - यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन
Post a Comment