हाथरस जक्शन के गाँव नगला जायस के वर्षों पुराने जमीनी विवाद को राजस्व टीम ने निपटाया भारी मात्रा में मौके पर फोर्स रहा मौजूद
हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के नगला जायस में दो पक्षों में बरसों से जमीन की दावेदारी को लेकर विवाद चल रहा था जिसके कारण दोनों पक्षो में आये दिन वाद विवाद और झगड़ा होता रहता था,आज मौके पर पहुंची चकवंदी व राजस्व टीम ने जमीन की नापतोल कर दोनों की जमीन का बंटवारा कर झगड़े का स्थाई समाधान कर दिया, इस मौके पर भारी मात्रा में पुलिस और पीएसी के जवान मौके पर मौजूद रहे
Post a Comment