भोजपुर में विवादित संपत्ति पर एक पक्ष ने बांधे पशु, क्षेत्र में तनाव का माहौल
हाथरस: हाथरस गेट कोतवाली क्षेत्र के गांव भोजपुर खेसी में आवंटन हुई भूमि पर कब्जा करने के मामले को लेकर दो पक्ष आमने सामने हैं। शनिवार को कोतवाली प्रांगण में जब दोनों पक्षों को बुलाया गया तो वहां दोनों पक्षों द्वारा आपस में मारपीट की घटना सामने आई, जिसको लेकर अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले की शीघ्र जांच क्षेत्र अधिकारी को दी गई, इसके बावजूद एक पक्ष द्वारा विवादित संपत्ति पर अपने पशुओं को बांधा गया है, जिसके बाद से गांव में तनाव का माहौल है। उक्त प्रकरण को लेकर दी जिला बार एसोसिएशन द्वारा हड़ताल का भी आह्वान किया गया है, तमाम अधिवक्ता गण हड़ताल पर बैठे हुए हैं। अब देखना होगा कि इस मामले में पुलिस अधीक्षक द्वारा क्या कार्रवाई की जाती है।
Post a Comment