हसायन श्री संकट मोचन इण्टर कालेज अण्डौली में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती बड़े धुमधाम से मनाई।इस अवश्य पर स्वाति शर्मा,रेशमी सिंह, सार्थक सिंह, मुस्कान शर्मा, पिंकी,साक्षी बघेल,अनुज कुमार,शिवम् उपाध्याय, सुमित महेरा,गगन आदि विद्यार्थियों ने अपने भाषण से स्वामी विवेकानंद जी के विचारों पर प्रकाश डाला।मंच संचालन मलिखान सिंह ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के राजेश शर्मा तथा लोकेश दीक्षित ने संयुक्त रूप से किया। लोकेश दीक्षित ने कहा कहीं भी अंधकार तब तक ही रहता है जब तक प्रकाश नहीं होता अंधकार का कोई अस्तित्व नहीं होता इस लिए मनुष्य को अपने विचार ठीक रखने चाहिए विचार ही मनुष्य के अच्छे जीवन के पथ गामी होते हैं इस अवसर पर जायेश दीक्षित , नूर इस्लाम,भानू प्रताप,शिवम् अग्रवाल,आदर्श बाबू,देवबसंत,मोहन सिंह आदि शिक्षक उपस्थित रहे!
*रिपोर्ट - यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*
*BBCN News*
Post a Comment