रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े
सासनी: पुरानी सब्जी मंडी आगरा अलीगढ़ रोड देहात सासनी में बनी पर्सनल कॉलोनी विकसित होने के बाद रास्ते को लेकर आज विवाद खड़ा हो गया दो पक्ष आमने सामने हुई गरमा- गर्मी एक पक्ष के साथ रास्ता खुलवाने पहुंची सासनी तहसीलदार निधि भारद्वाज लेखपाल व पुलिस बल के साथ जेसीबी लेकर पहुंची रास्ते मे बनी दोनों की दीवाल को हटवाया तो दूसरा पक्ष गहमागहमी के बीच मौके पर ही धरने पर बैठ गया और मांग करता रहा तहसीलदार और लेखपाल पर भ्रस्टाचार का आरोप लगाते रहे सूचना पाकर उप जिलाधिकारी राजकुमार यादव मौके पर पहुंचे उन्होंने दोनों पक्षों को अपने ऑफिस में बुलाया और दोनों की बात सुनी और एक पक्ष ने उप जांच जिलाधिकारी को तहसीलदार और लेखपाल के विरुद्ध भ्रष्टाचार की लिखित शिकायत की और कहा कि इसकी जांच और इस लेखपाल से न कराईं जाय उप जिलाधिकारी ने जांच का भरोसा दिलाया
जो भी होगा निर्णय दिलाया जाएगा बाद में कोतवाली जाकर तहसीलदार व लेखपाल के विरुद्ध तहरीर देकर मामला दर्ज करने के लिए अड़ा रहा
सासनी से देव प्रकाश की रिपोर्ट
Post a Comment