पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों को किया गया संबोधित


 पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों को किया गया संबोधित


आज दिनांक 04.01.2021 को पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री विनीत जायसवाल द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में आरटीसी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओ के साथ सम्मेलन का आयोजन किया गया । इस दौरान सम्मेलन में क्षेत्राधिकारी कार्यालय, प्रतिसार निरीक्षक, आरटीसी प्रभारी, आईटीआई/पीटीआई व समस्त प्रशिक्षु आरक्षी उपस्थित रहे । सम्मेलन के दौरान आरटीसी प्रभारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में दिनांक 03.11.2020 से कुल 100 पुलिस कर्मी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है, जिनमें से 80 प्रशिक्षु ग्रेजुएट है । प्रशिक्षण कुल 06 माह का निर्धारित है तथा  प्रशिक्षण के उपरान्त सभी को जिलो में फील्ड ट्रेनिंग के लिए भेजा जायेगा । प्रशिक्षु पुलिस कर्मियों को बेसिक ट्रेनिंग आउटडोर/इनडोर क्लासेज, ड्रिल आदि के माध्यम से दी जा रही है । 


पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पुलिस कर्मियों से उनके रहने हेतु बैरको तथा मैस प्रबन्धन के बारे में जानकारी प्राप्त की गई तथा गुणवत्ता परक प्रशिक्षण सुनिश्चित करने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये ।

पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा रिक्रूट आरक्षियो को पुलिस की बढ़ती चुनौतियो से निपटने तथा आमजन मे वर्दी के प्रति विश्वास बढ़ाने हेतु प्रेरित किया। तथा आर0टी0सी0 प्रभारी को प्रशिक्षण के सम्बंध मे आवश्यक निर्देश दिए गए । पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा प्रशिक्षु पुलिस कर्मियों को ड्यूटी के दौरान व्यवहारिक रुप से आने वाली कठिनाईयों, आत्मरक्षा के उपाय, पुलिस में आधुनिक तकनीकों के उपयोग एवं कर्तव्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी । साथ ही ड्यूटी के दौरान अनुशासन, सदाचार एवं जनता के प्रति अच्छा व्यवहार रखने के बारे में अवगत कराया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा आरक्षियों को बताया गया कि वो अब उत्तर प्रदेश पुलिस का अंग हैं इसलिए अपने आचरण को हमेशा उत्कृष्ट रखें क्योंकि उनके आचरण से पूरे प्रदेश पुलिस की छवि बनती या बिगड़ती है ।

इसके साथ ही प्रशिक्षु पुलिस कर्मियो को कोरोना वायरस (COVID-19) महामारी के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुये पुलिसकर्मियों को मास्क, सैनिटाईजर का प्रयोग करने एवं सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखते हुये प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । 


इसी दौरान पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा समस्त रिक्रूट आरक्षियों को उत्तर प्रदेश पुलिस के गरिमामयी इतिहास तथा उपलब्धियों के विषय में अवगत कराया। तथा उन्हें पूरी मेहनत व लगन से अपना प्रशिक्षण प्राप्त करते हुये अपने आचार व व्यवहार से प्रदेश पुलिस की उज्जवल छवि बनाने के साथ सभी को प्रशिक्षण हेतु शुभकामनाएं दी गयी । 


Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.