हाथरस हसायन के गांव ततारपुर में मकर संक्रांति के पावन पर्व पर हर वर्ष की भांति गरीब बेसहारा लोगों को कंबल व मिठाई बांटी गई साथ ही संतो को कंबल मिठाई व धन राशि भेंट दी गई इस मौके पर सिकंदराराऊ एसडीएम विजय शर्मा, सिकंदराराऊ विधायक वीरेंद्र सिंह राणा, एस सुमंत किशोर सिंह ब्लाक प्रमुख हसायन, अमर सिंह पांडे ब्लाक प्रमुख हाथरस, हसायन कोतवाली प्रभारी म्रदुल कुमार सिंह, si तेजेंद्र प्रताप सिंह, ठाकुर रविंद्र पाल सिंह, मुनेश पाल सिंह ,राज कुमार सिंह ठाकुर रिंकू सिंह ,डॉक्टर पंकज, भानु ठाकुर ,सचिन प्रताप, विकास कुमार, विपिन कुमार, आदि लोग उपस्थित रहे।
*रिपोर्ट-यतेंद्र प्रताप शिवम जादौन*
*BBCN News*
Post a Comment