सासनी के गांव लुटशान में प्रधान द्वारा कराए गए कार्यों का हुआ निरीक्षण
हाथरस: सासनी विकास खंड के ग्राम लुटशान में ग्रामीणों द्वारा ग्राम प्रधान द्वारा कराए गए विकास कार्यों में खामियों की शिकायत ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी हाथरस से लिखित की थी जिस पर जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए तत्काल जांच टीम नियुक्त कर दी आज टीम जांच करने पहुंची समाज कल्याण अधिकारी शिव कुमार पी डब्ल्यू अधिकारी आसिफ़ अली सिद्द की के सामने पंचायत घर पर ग्रामीणों से बिंदुओं पर चर्चा कर रहे तभी पर ग्रामीणों में तू तू में में होती रहीं और शौचालय निर्माण इण्टर लॉकिंग नाली निर्माण मनरेगा द्वारा कराए गए कार्यों की जांच की और साथ में कुछ नमूने ले गए।
सासनी से देव प्रकाश की रिपोर्ट
Post a Comment