हाथरस जक्शन स्थित पंचायत घर पर एक बैठक की गयीं जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में सांसद राजवीर दिलेर उपस्थित रहे
हाथरस जक्शन स्थिति पंचायत घर पर एक बैठक की गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद राजवीर दिलेर ने भाग लिया जिनका आयोजको द्वारा फूल माला व शाल पहनाकर स्वागत किया वहीं सांसद राजवीर दिलेर ने बैठक में आये लोगों की समस्याएं भी सुनी समाजसेवी रामगोपाल दीक्षित ने सांसद को हाथरस जक्शन रेलवे स्टेशन पर अंग्रेजो के जमाने से स्टोपेज गाडिय़ों के स्टोपेज खत्म किये जाने पर एक ज्ञापन सौंपा तथा स्टोपेज समाप्त होने से क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता रहा है उन टे्नो का स्टोपेज बहाल किया जाय तथा लाइन क्रास करते समय हादसे भी होते रहते है लोगों को निकलने के लिए पथ संचलन के लिए ब्रिज निर्माण किया जाना चाहिए कैलोरा चौराहे से बरबाना जलेसर मार्ग काफी खराब है उसे भी बनबाया जाय बैठक में पूर्व विधायक यशपाल चौहान सत्यपाल मदनावत तेजवीर सिसोदिया राजेश गुड्डू सोमेंद्र प्रधान प्रमोद सेगर आदि लोगों मौजूद रहे
बाइट सांसद राजवीर दिलेर
Post a Comment