हाथरसः सासनी तहसील के लिंक रोड नानऊ नगला ताल देहात सासनी पर वर्सो से सड़क परगन्दा पानी भरने व निकासी न होने से गहरे गड्डा होने से राहगीरों को निकलने में हो रही परेशानी। लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर की नारेवाजी व प्रदर्शन। लोगों का कहना है कि कई बार लिखित शिकायत करने पर भी अधिकारियों की नहीं है इधर नजर। इस रोड से हजारों वाहन गुजरते है वरावर में इंटर कालेज भी है।
सासनी के नानऊ रोड पर गहरे गढढे होने के कारण वर्षों से भरा गंदा पानी
हाथरसः सासनी तहसील के लिंक रोड नानऊ नगला ताल देहात सासनी पर वर्सो से सड़क परगन्दा पानी भरने व निकासी न होने से गहरे गड्डा होने से राहगीरों को निकलने में हो रही परेशानी। लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर की नारेवाजी व प्रदर्शन। लोगों का कहना है कि कई बार लिखित शिकायत करने पर भी अधिकारियों की नहीं है इधर नजर। इस रोड से हजारों वाहन गुजरते है वरावर में इंटर कालेज भी है।
Post a Comment