न्यूज एजेंसीः इंग्लैंड में इस साल 30 मई से आईसीसी वर्ल्ड कप होने जा रहा है। इस वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के ऐलान के बारे में चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने बड़ा बयान दिया। आंध्र प्रदेश में एमएसके प्रसाद ने कहा, 20 अप्रैल या उससे पहले वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जाएगा। वर्ल्ड कप के लिए टीम घोषित करने की डेडलाइन 25 अप्रैल है और बीसीसीआई 20 अप्रैल या उससे पहले ही टीम घोषित कर देगी।
चीफ सेलेक्टर ने कहा, श्हमें पूरी उम्मीद है कि टीम इंडिया वहां अच्छा प्रदर्शन करेगी। हम पिछले डेढ़ साल से इस टीम को करीब से देख रहे हैं, हमें अपने खिलाड़ियों की काबिलियत पर पूरा भरोसा है और हम अच्छी टीम चुनेंगे। हमें विश्वास है कि हमारी टीम वर्ल्ड कप जीतकर लौटेगी
Post a Comment