न्यूज एजेंशीः कई क्रिकेटर्स फॉर्म को बरकरार या बेहतर करने के लिए आईसीसी वर्ल्ड कप से पहले आइपीएल में खेल रहे हैं। लेकिन साथ ही इस टी20 टूर्नामेंट में खेलने से चोटिल होने की संभावना भी बढ़ जाती है। हर खिलाड़ी अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए जी-जान लगा देता है और इसी वजह से चोटिल भी हो जाता है।
ऐसा ही कुछ चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ भी हो रहा है। चेन्नई के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो मांसपेशयों में खिंचाव की वजह से दो सप्ताह तक आइपीएल में नहीं खेल सकेंगे। टीम के बल्लेबाजी कोच माइक हसी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। चेन्नई को शनिवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ अपना 5वां मैच खेलना है। वेस्टइंडीज के क्रिकेटर ब्रावो मुंबई इंडियंस के खिलाफ बुधवार को खेले गए मैच के दौरान चोटिल हो गए थे।
Post a Comment