मां मनसा देवी मंदिर पर सजा फूल बंगला, भक्तों ने श्रृंगार दर्शन किये
गोवर्धन। नवरात्रों के प्रारंभ होते ही प्रथम दिन से ही समूची गिरिराज महाराज की तलहटी में देवी मां के जयकारे गूंजने लगे हैं। मां के भक्तों ने बड़ी आस्था के साथ देवी के मां मनसा देवी मंदिर, मेवाती मोहल्ला कैला देवी मंदिर, दानघाटी मंदिर स्थित मां सांचैली देवी मंदिर पर दूध, मानसी गंगा के जल, पुष्प आदि से पूजा अर्चना की। सांय बेला में मां का रंग-बिरंगी पोशाक से श्रृंगार किया। भक्तों ने श्रृंगार में मां के दर्शन कर मनौती मांगी। इस अवसर पर सेवाधिकारी विमलेश शर्मा, पियूष शर्मा, पुष्पेन्द्र शर्मा आदि थे।
----------------------------------------------
संवाद सहयोगी: अमित गोस्वामी।।
गोवर्धन। नवरात्रों के प्रारंभ होते ही प्रथम दिन से ही समूची गिरिराज महाराज की तलहटी में देवी मां के जयकारे गूंजने लगे हैं। मां के भक्तों ने बड़ी आस्था के साथ देवी के मां मनसा देवी मंदिर, मेवाती मोहल्ला कैला देवी मंदिर, दानघाटी मंदिर स्थित मां सांचैली देवी मंदिर पर दूध, मानसी गंगा के जल, पुष्प आदि से पूजा अर्चना की। सांय बेला में मां का रंग-बिरंगी पोशाक से श्रृंगार किया। भक्तों ने श्रृंगार में मां के दर्शन कर मनौती मांगी। इस अवसर पर सेवाधिकारी विमलेश शर्मा, पियूष शर्मा, पुष्पेन्द्र शर्मा आदि थे।
----------------------------------------------
संवाद सहयोगी: अमित गोस्वामी।।
Post a Comment