हाथरस: राष्ट्रचिन्तक देश भक्तो की एक प्रेस वार्ता कासगंज रोड स्थित सवर्ण पिछड़ा एकता मंच के कार्यालय पर आयोजित की गई। प्रेसवार्ता में राष्ट्रचिन्तक देश भक्त निशान्त चौहान ने देश की वर्तमान व्यवस्थाओं पर चिंतन करते हुए कहा कि वर्तमान राजनीतिक दल सत्ता लोलुप होकर देश में गलत कानून व व्यवस्थाएं चलाकर समाज में जातिवाद का जहर घोल रहे है। माननीय सर्वोच्च न्यायालय जो भी न्याय पूर्ण कानून बनाता है वोट बैंक के लालच में सभी राजनीतिक दलों द्वारा संसद में धज्जिया उड़ा दी जाती है जैसे scst एक्ट, 13 पॉइंट रोस्टर,प्रोमोशन में आरक्षण आदि।सभी ने निर्णय लिया कि लोगों को घर घर जाकर नोटा के लिए प्रेरित किया जाएगा।श्री चौहान ने साथ ही जानकारी दी कि कल दिनांक 7-4-2019 दिन रविवार को हाथरस नगर की शिव कॉलोनी भटटा वाली गली राष्ट्रचिन्तक राकेश लवानिया के आवास पर नोटा का कार्यालय खोला जाएगा। राष्ट्रचिंतक रामकुमार गौतम ने कहा कि राष्ट्रहित में मतदान अवश्य करें यदि आप किसी प्रत्यासी या पार्टी से संतुष्ठ नही है तो नोटा का प्रयोग करें। प्रेस वार्ता में महाराज सिंह,नितिन शेखावत,गोविंद पुंढीर,पवन ठाकुर,ज्योति गौतम,मायादेवी चौहान आदि लोग उपस्थित थे।
संवाद सहयोगी: सुशील पुंढीर
Post a Comment