हसायन कस्बा के मोहल्ला किला खेड़ा में भारतीय जनता पार्टी की एक बैठक भाजपा जिला अध्यक्ष द्वारा आगामी पंचायत चुनाव में कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर पार्टी समर्थित प्रत्याशी को हर हाल में विजय बनाने के लिए अनेकों बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया इसमें सभी क्षेत्रीय सेक्टर प्रभारी वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
पंचायत चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष गौरव आर्य व विधायक वीरेंद्र सिंह राणा के द्वारा कस्बा के मोहल्ला किला खेड़ा में बैठक की गई । जिसमें सभी को निर्देशित किया गया कि पार्टी द्वारा समर्थित प्रत्याशी को ही हर हाल में विजय दिलानी है यदि इस पंचायत चुनाव में पार्टी विजई होकर उभरेगी तो इसका अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में फायदा मिलेगा ।
यह पार्टी का लक्ष्य है ।सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर पंचायत चुनाव में भाग लेना है जिलाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि पार्टी द्वारा पंचायत चुनावों में पार्टी समर्पित कर्मठ कार्यकर्ताओं को प्रत्याशी बनाएगी ।
जिसका कोई भी विरोध करेगा तो उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया
जाएगा । बैठक की अध्यक्षता दीपक उपाध्याय व संचालन राजकुमार पुंडीर ने किया। इस बैठक में जिला अध्यक्ष गौरव आर्य, विधायक वीरेंद्र सिंह राणा, सुरेंद्र सिंह पुंडीर, ठाकुर जयवीर सिंह सिसोदिया, पप्पू बघेल ,नैहना बघेल, विपिन लाल पुंडीर ,सुरेंद्र पुंडीर, तेजवीर सिंह सिसौदिया, चंद्र प्रकाश माहौर, विष्णु बघेल, भगवान सिंह बघेल, यादराम सिंह छोकर ,बॉबी दिवाकर आर पी सिंह बघेल, मोहित धनगर उपस्थित रहे।
*हसायन,झगड़े में घायल युवक की मौत के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार और भेजा जेल*
आपको बता दें हसायन कोतवाली क्षेत्र के गांव बनवारीपुर व जगदेव पुर में 3 दिन पूर्व दो पक्षों में विवाद के चलते मारपीट हो गई जिसमें एक युवक चंद प्रताप उर्फ लोचू गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसकी उपचार के दौरान आगरा में मौत हो गई थी युवक की मौत के बाद परिजनों ने आरोपियों के जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की थी। तब उच्च अधिकारियों ने परिजनों को तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिया था उसी मामले में पुलिस ने अब दो आरोपियों गजेंद्र उर्फ झंडू व विजय उर्फ वैजू को अंडोली तिराहे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है वही हसायन थाना प्रभारी मृदुल कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया उक्त मामले में धारा 302 की बढ़ौत्तरी की गयी है और बढ़ाई गई है उसी के तहत आरोपियों पर कार्रवाई की गई है। बाकी के आरोपियों को भी जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
परमश्रद्धेय पंडित देवकीनंदन ठाकुर जी 20 फरवरी से करेंगे श्रीमद भागवत कथा
हसायन: 19 वाँ श्री बाँके बिहारी जी प्राकट्योत्सव दर्शन सर्व जाति सर्व धर्म सामुहिक कन्यादान विवाह समारोह एवं भण्डारण सुभारम्भ दिनांक 19 फरवरी समय दोपहर 11 बजे। व श्री राम बालाजी शीतग्रह प्रा.लि. हाथरस सिकन्दरा राऊ रोड सलेमपुर शुभ मुहुर्त भण्डारण सुभारम्भ।
व श्रीमद्भागवत कथा की अमृतवर्षा *परमपूज्य शान्तिदूत परमश्रद्धेय पंडित श्री देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज* के मुखविंद से दिनांक 20 फरवरी 2021 दिन शनिवार से 26 फरवरी 2021 शुक्रवार तक होगी कथा की अमृतवर्षा हवन का आयोजन 26 फरवरी शुक्रवार सुबह 8 बजे से 11 बजे तक किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल जय बाँके बिहारी सेवा धाम मन्दिर इत्र फैक्टरी ग्राम बनवारी पुर बांण हसायन हाथरस।
सासनी में एमएलसी मानवेंद्र सिंह का हुआ जोरदार स्वागत
हाथरस: सासनी विकास खंड के गांव हड़ौली में आगरा मंडल से भारतीय जनता पार्टी द्वारा निर्वाचित हुए एमएलसी स्नातक के पद पर श्री मानवेंद्र सिंह जी का गांव हड़ौ ली मैं पहली बार आने पर ग्रामीणों ने फूल माला पहनाकर व साफा उड़ा कर उनका जोशीला स्वागत किया गया जिस का संचालन भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता सत्येंद्र सिंह ने किया मंचासीन ओं का भी फूल मालाओं से स्वागत किया गया स्वागत करने वालों में ठाकुर तुर सन पाल जी शिशु पाल सिंह पूर्व प्रधान ओम प्रकाश चौहान सुरेश चंद चरण पाल सिंह रामपाल सिंह अन्य ग्रामीण मौजूद थे आज ग्रामीणों ने भाग लिया और ऐसे आयोजन करने के लिए सहयोग किया।
नगला तुंदला में मोबाइल फोन व लोगों के पास जाकर हो रही सट्टे की खाई बाड़ी, पुलिस को दे रहे चकमा
हाथरस: पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल के निर्देशन में कार्य कर रही हाथरस पुलिस द्वारा शहर को अपराध मुक्त बनाने हेतु सट्टा माफिया व नशा बेचने वालों पर शिकंजा कसते हुए कानूनी कार्रवाई की गई है, इसी क्रम में हाल ही में हाथरस गेट पुलिस द्वारा सट्टे लगाने बाले अड्डे से करीब 22 लोगों को सट्टे की खाई बाड़ी करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेजा।
फिर भी सट्टे की खाई वाडी करने वाले बाज नहीं आ रहे, पुलिस की आंखों में धूल झोंकते हुए वे लोगों के पास जाकर व फोन के माध्यम से सट्टे लगाते हैं। वही पेमेंट भी लोगों के बताए हुए स्थान पर जाकर करते हैं, इसी तरह हाथरस गेट क्षेत्र के गांव नगला तुंदला में दीपक नाम का दिव्यांग व्यक्ति जो कि पूर्व से ही सट्टे की खाईबाड़ी करता चला आ रहा है, दिव्यांग होने की वजह से वह पुलिस की नजरों से बच जाता है। वह रात्रि को फोन के माध्यम से लोगों से सत्ता लेता है वहीं जिन लोगों का सट्टा आ जाता है उनको अपनी स्कूटी के माध्यम से उनके पास जाकर पैसे का लेनदेन करता है। और आसानी से पुलिस की आंखों में धूल झोंक देता है। पुलिस अधीक्षक व कोतवाली हाथरस गेट प्रभारी द्वारा ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
हाथरस जंक्शन लोजपा के प्रदेश सचिव और पदाधिकारीयों का प्रथम बार अपने गृह क्षेत्र आने पर हुआ भव्य स्वागत
आपको बतादें की लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व आगरा / अलीगढ़ मंडल प्रभारी पंकज कुमार शर्मा जी की संस्तुति पर अध्यक्ष श्री मणिशंकर पांडेय जी द्वारा पं राजेन्द्र कुमार शर्मा जी को प्रदेश सचिव व ठा॰ राम कुमार सिंह जी को जिला अध्यक्ष हाथरस मनोनीत किए जाने पर प्रथम बार अपने गृह जनपद हाथरस आने पर रेलवे स्टेशन हाथरस जंक्शन पर भव्य स्वागत किया गया
इस मौके पर प्रदेश सचिव ने कहा इस सम्मान के लिए लोजपा के समस्त वरिष्ठ एवं युवा सदस्यों व प्रदेश महासचिव श्री शारदा प्रसाद जी एवं मुख्य वक्ता आ॰श्री जाॅय बनर्जी जी का आभार व्यक्त करते हुए में विश्वास दिलाता हू माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद श्री चिराग पासवान जी सहित लोक जनशक्ति पार्टी के सिध्दांतों का अनुसरण करूंगा । तथा विचारों का प्रसार करने का भरसक प्रयास करूंगा ।
हाथरस हसायन के गांव बनवारी पुर व जगदेव पुर के दो पक्षों में गजेंद्र सिंह उर्फ झंडू पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी जगदेव पुर व चन्द्र प्रताप उर्फ लोचू पुत्र भवतेंद्र सिंह निवासी बनबारी पुर में हुआ झगड़ा। आगरा उपचार के दौरान चन्द्र प्रताप उर्फ लोचू पुत्र भवतेंद्र सिंह की हुई मौत। गांव में मचा कोहराम। घरों में नहीं जले चूल्हे। परिवारीजन शव को लाये कोतवाली रोड जाम कर की इंसाफ की मांग। मौके पर कोतवाली पहुंचे एस डी एम अंजली गंगवार, सुरेन्द्र सिंह सी ओ सिकन्दरा राउ, व अतिरिक्त पुलिस फोर्स।एस डी एम ने परिवारीजनों को निष्पक्ष जांच व न्याय का आश्वासन देते हुए शव का अंतिम संस्कार कराया। एस डी एम व सी ओ की निगरानी में हुआ शव का अंतिम संस्कार। पुलिस प्रशासन जुटा दोषियों की तलाश में।
दबंगों द्वारा कर लिया जाता है दिव्यांग के घर जाने का रास्ता अतिक्रमण
सासनी विकास खंड के गांव बिजा हरि ग्राम पंचायत के माजरा बनगढ़ निवासी शांति स्वरूप पुत्र चंद्रपाल ने उप जिलाधिकारी सासनी राजकुमार यादव को लिखित शिकायत दी है की मेरे घर से जाने वाले रास्ते को विपक्षियों द्वारा बार-बार रास्ते को खोदकर पानी भर देना कंटीले तार लगा कर अवरुद्ध कर देते हैं प्रशासन संज्ञान में लेकर बार बार रास्ते को मौके पर जाकर रास्ता खुलवा देते हैं विपक्ष द्वारा प्रशासन की कार्रवाई को नजरअंदाज कर देते हैं जिससे मेरे घर तक पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि मैं विकलांग हूं ।
सासनी भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष ठाकुर प्रेमपाल सिंह सोलंकी के कार्यालय रोडवेज बस स्टैंड सासनी पर जिला प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रभारी धर्मेन्द्र जी को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण हेतु समर्पण राशि के तहत चेक राशि भरकर दिए गए जिसमें शिव राधे कोल्ड स्टोरेज मालिक अंजय जैन और योगेंद्र सिंह भावनी कोल्ड स्टोरेज तथा हनुमान पुलिस चौकी के द्वारा सहयोग राशि के रूप में धनराशि देकर पुण्य का काम कर रहे हैं सासनी से देव प्रकाश की रिपोर्ट
सासनी विद्यापीठ इंटर कॉलेज सासनी में आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष बृज बहादुर प्रधानाचार्य एवं प्रबंधक स्टाफ के साथ उनका पहली बार आगमन पर जोशीला स्वागत किया गया सासनी से देव प्रकाश की रिपोर्ट
*ऑनलाईन शाँपिंग करने के नाम पर फोन करके बैंक खाता लिंक कर धोखाधडी से पीड़ित के खाते से निकाले गये ₹24166 रुपये हाथरस पुलिस की साईबर सेल ने वापस कराये*:-
दिनांक 12.01.2021 को आवेदक हम्बीर सिंह निवासी सीस्ता पोस्ट वासअमऊ थाना सादाबाद जनपद हाथरस को फोन करके ऑनलाईन शाँपिंग करने के नाम पर धोखे से बैंक खाता लिंक कर उनके खाते से ₹24166 रुपये निकाल लिये गये थे । जिसके सम्बन्ध में आवेदक द्वारा पुलिस अधीक्षक हाथरस महोदय के समक्ष प्रस्तुत होकर प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया था । जिसके उपरान्त पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा साइबर सैल टीम जनपद हाथऱस को अग्रिम कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था ।
प्रार्थना पत्र पर तत्काल कार्यवाही करते हुए साईबर सैल टीम की सक्रियता व अथक प्रयासों से उक्त प्रकरण में आवेदक हम्बीर सिंह उपरोक्त के कुल 24166 (चौबीस हजार एक सौ छियासठ रुपये) वापस कराये गये । रुपये वापस पाकर आवेदक हम्बीर सिंह उपरोक्त ने खुशी का इजहार करते हुये हाथरस पुलिस को धन्यवाद कहा तथा साईबर टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।
हाथरस जक्शन के गाँव नगला जायस के वर्षों पुराने जमीनी विवाद को राजस्व टीम ने निपटाया भारी मात्रा में मौके पर फोर्स रहा मौजूद
हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के नगला जायस में दो पक्षों में बरसों से जमीन की दावेदारी को लेकर विवाद चल रहा था जिसके कारण दोनों पक्षो में आये दिन वाद विवाद और झगड़ा होता रहता था,आज मौके पर पहुंची चकवंदी व राजस्व टीम ने जमीन की नापतोल कर दोनों की जमीन का बंटवारा कर झगड़े का स्थाई समाधान कर दिया, इस मौके पर भारी मात्रा में पुलिस और पीएसी के जवान मौके पर मौजूद रहे
सासनी की गोपाल नगर कॉलोनी में बंद मकान में ताला तोड़कर हुई चोरी
सासनी न्याय पंचायत बिजाहरी के माजरा गोपाल नगर कॉलोनी में स्वर्गीय बलदेव सिंह चौधरी के मकान का बुधवार की रात ताला तोड़कर अज्ञात चोर लाखों रुपए की चोरी कर ले गए बताया गया कि हेड कांस्टेबल बलदेव सिंह तैनात बन्ना देवी थाना अलीगढ़ मैं थे जिनका देहांत 23 जनवरी को अज्ञात बीमारी के कारण दिल्ली के किसी हॉस्पिटल में हो गया था।
परिवारी जन वर्तमान घर को छोड़कर गांव आगरा के पास वही उनका अंतिम संस्कार किया गया था उसी बीच बंद पड़े घर का ताला तोड़कर लाखों रुपए का समान व रुपए चोरी कर ले गए जिसकी सूचना पुलिस को दी गई पुलिस ने मौके पर जाकर मौका मुआयना कर लिया गया है।
थाना कोतवाली हाथरस पुलिस व साईबर सैल की संयुक्त कार्यवाही में विभिन्न कम्पनियो में नौकरी लगवाने के नाम पर फर्जी ज्वाइनिंग लैटर देकर धोखाधडी कर रुपये ऐंठने वाले सक्रिय गिरोह के 03 सदस्य गिरफ्तार, कब्जे से एक लैपटाप , 28 फर्जी ज्वाइनिंग लैटर, 02 पम्पलेट्स, एप्लीकेशन फार्म बरामद
अवगत कराना है कि दिनांक 27.01.21 को पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री विनीत जायसवाल के आदेशानुसार साईबर अपराधो की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली हाथरस पुलिस व साईबर सैल की संयुक्त कार्यवाही में विभिन्न कम्पनियो में नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधडी कर रुपये ऐठने वाले सक्रिय गिरोह के तीन सदस्यो को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है । जिनके कब्जे से एक लैपटाप (डैल कम्पनी), 28 फर्जी ज्वाइनिंग लैटर, 02 पम्पलेट्स व एप्लीकेशन फार्म बरामद किये है । गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली हाथरस पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
ज्ञात हो कि वादी श्री नितिन वर्मा पुत्र गिर्राज किशोर वर्मा निवासी बड़ी कोठी कमला बाजार थाना कोतवाली हाथरस व यश कौशिक पुत्र उमेश निवासी वसुन्धरा बौहरे वाली रोड मुरसान गेट थाना कोतवाली हाथरस को जियो रिलायंस कम्पनी का फर्जी पम्पलेट बनवाकर नौकरी लगवाने के नाम पर फर्जी ज्वाइनिंग लैटर देकर धोखाधडी कर रुपये ऐंठ लिये गये थे । जिसके सम्बन्ध में वादी नितिन वर्मा उपरोक्त की तहरीर पर थाना कोतवाली हाथरस पर सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया था । पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा तत्काल अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हाथरस व साईबर सैल को निर्देशित किया गया था ।
*पूछताछ का विवरण*- गिरफ्तार अभियुक्तो से पूछताछ की गयी तो बताया कि हम लोग लोग जियो 4जी रिलायंस कम्पनी व अन्य कम्पनियो में नौकरी लगवाने का विज्ञापन देकर व पम्पलेट्स बनवाकर लोगो को बांटकर व सभी जगह पम्पलेट्स चिपकवाकर नौकरी लगवाने की पेशकश करते है । उसके बाद लोगो से बात कर उनको विश्वास में लेकर लोगो से रुपये लेकर उनकी रसीद बनाकर लोगो को फर्जी ज्वाइनिंग लैटर बनाकर दे देते है । अभियुक्तों से और विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त गण के नाम व पता*-
1-तरुण पुत्र जगलाल निवासी गांव कढिगा मुशहारी थाना मगाइडी जिला सारन बिहार
2- अतुल पुत्र ऊदल निवासी रसीदपुर थाना जलेसर जनपद एटा
3- गोकुल पुत्र अन्तराम निवासी नयाबांस थाना शमशाबाद जिला आगरा
सासनी तहसील प्रांगण में बेहतर में गणतंत्र दिवस के मौके पर उप जिलाधिकारी द्वारा तहसील स्टाफ के साथ ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया इसमें कर्तव्य निष्ठा व भाईचारे की शपथ ली और भारत देश में जिन का बलिदान रहा उनको याद किया गया सासनी से देव प्रकाश की रिपोर्ट
हाथरस के हसायन में जगह जगह पर ध्वजारोहण किया गया। कोतवाली हसायन में कोतवाली प्रभारी मर्दुल कुमार सिंह ने व ब्लॉक परिषर में ब्लॉक प्रमुख एस सुमन्त किशोर सिंह व उदय प्रताप ने ध्वजारोहण किया।नगर पंचायत हसायन में वेद वती माहौर नगर पंचायत अध्यक्ष व सत्य पाल ई ओ, लिपिक व सभी सभासदों की उपस्थिति में हुआ। वहीं सहकारी समिति पर ध्वजारोहण रवि कुमार सिंह,यादराम छौंकर, लाल सिंह सचिव ने समस्त स्टाफ के साथ ध्वजारोहण किया। श्री मति भूदेवी खुशाली राम पी जी कॉलेज, व ओम भगवती कॉलेज में संस्थापक सेठ ओम प्रकाश यादव जी द्वारा कराया गया। ओ एम बी इंटरनेशनल स्कूल में नारी शक्ति का सम्मान करते हुए स्कूल की बालिकाओं से ध्वजारोहण कराया गया। श्री हनुमान इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य आर पी शर्मा व श्री संकट मोचन में लोकेश दीक्षित द्वारा हर्षउल्लाष के साथ ध्वजारोहण किया गया।।
सासनी के विद्यापीठ इंटर कॉलेज मैं बेहतर में गणतंत्र दिवस के मौके पर ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि अशोक नवरत्न प्रेस काउंसलिंग सदस्य भारत प्रधानाचार्य राजीव कुमार अग्रवाल ने उनका माला पहनाकर प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया और मंचासीन इनरव्हील क्लब की सदस्य व मंचासीन का स्वागत किया और धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए
सासनी में गणतंत्र दिवस के मौके पर तहसील सासनी कोतवाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें संविधान की शपथ ली गई और भारत माता के जयकारों के साथ जय घोष हुआ सासनी से देव प्रकाश की रिपोर्ट।
प्रेम प्रसंग के चलते हुए 18/1/2021 की सुबह को जान से मारने की नीयत से चलाई गोली बरसौली भट्टा के समीप दिया घटना को अंजाम। सोनू उर्फ सौरभ को किया गम्भीर रूप से घायल। थाना प्रभारी मर्दुल कुमार सिंह पुलिस व एस ओ जी टीम द्वारा 4 अभियुक्तों मोनू उर्फ उमेश कुमार यादव हसायन, रविन्द्र उर्फ मोटा हसायन, जितेन्द्र उर्फ गेंडा मोहन का नगला छर्रा अलीगढ़, सरिता पत्नी सोनू उर्फ सौरभ बरसौली हसायन हाथरस को मय अवैध असला व कारतूस एक स्कोर्पियो के साथ गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही कर जेल भेजा। अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस ने प्रेस वार्ता कर किया खुलासा।
सासनी श्री राम ग्राम सेवा संस्थान द्वारा विद्यापीठ इंटर कॉलेज सासनी में नई रोशनी के तहत अल्पसंख्यक महिलाओं के उत्थान के लिए केंद्र सरकार द्वारा व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान 21 जनवरी से 30 फरवरी माह तक चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि अलीगढ़ मंडल से आए शमीम अहमद कमिश्नर व मंचासीन राजीव कुमार अग्रवाल पूर्व सांसद पत्नी श्वेता दिवाकर आरटीओ विभाग से आई नीतू सिंह का श्री राम सेवा संस्थान की अध्यक्ष सुनीता वार्ष्णेय ने मंचासीन अतिथियों का प्रतीक चिन्ह बैठकर उनका स्वागत किया उन्होंने विकास प्रशिक्षण पाए लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिए सड़क सुरक्षा के तहत और शमीम अहमद साहब ने यातायात बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया सासनी से देव प्रकाश की रिपोर्ट
हाथरस हसायन के श्री हनुमान इंटर कॉलेज ,संकट मोचन, तथा प्राथमिक विद्यालय हसायन में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर छात्र छात्राओं के द्वारा रैली निकाली गई तथा शपथ लेकर कहा कि हम विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र का सम्मान करेंगे lस्वतंत्र होकर अपने मतदान का प्रयोग करेंगे l
इस मौके पर प्रिंसिपल आरपी
शर्मा तथा जितेंद्र सिंह जादौन, लोकेश दीक्षित, राजकुमार सिंह, शिवकुमार शर्मा, विपिन शर्मा, सुरेश कुशवाहा ,पीके शर्मा आदि प्रस्तुत रहेl
सासनी: पुरानी सब्जी मंडी आगरा अलीगढ़ रोड देहात सासनी में बनी पर्सनल कॉलोनी विकसित होने के बाद रास्ते को लेकर आज विवाद खड़ा हो गया दो पक्ष आमने सामने हुई गरमा- गर्मी एक पक्ष के साथ रास्ता खुलवाने पहुंची सासनी तहसीलदार निधि भारद्वाज लेखपाल व पुलिस बल के साथ जेसीबी लेकर पहुंची रास्ते मे बनी दोनों की दीवाल को हटवाया तो दूसरा पक्ष गहमागहमी के बीच मौके पर ही धरने पर बैठ गया और मांग करता रहा तहसीलदार और लेखपाल पर भ्रस्टाचार का आरोप लगाते रहे सूचना पाकर उप जिलाधिकारी राजकुमार यादव मौके पर पहुंचे उन्होंने दोनों पक्षों को अपने ऑफिस में बुलाया और दोनों की बात सुनी और एक पक्ष ने उप जांच जिलाधिकारी को तहसीलदार और लेखपाल के विरुद्ध भ्रष्टाचार की लिखित शिकायत की और कहा कि इसकी जांच और इस लेखपाल से न कराईं जाय उप जिलाधिकारी ने जांच का भरोसा दिलाया
जो भी होगा निर्णय दिलाया जाएगा बाद में कोतवाली जाकर तहसीलदार व लेखपाल के विरुद्ध तहरीर देकर मामला दर्ज करने के लिए अड़ा रहा
कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण जागरूक अभियान के तहत निकली रैली
सासनी में आज कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण जागरूकता अभियान के तहत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आह्वान किया गया था की हमारे देश की समाज सेवी संस्था रोटरी क्लब इनरव्हील क्लब द्वारा टीकाकरण अभियान जागरूकता के लिए सहयोग आह्वान किया गया जिसके तहत 12 सौ किलोमीटर से चलकर कार रैली द्वारा भ्रमण करते हुए 22 जनवरी से अभियान चला रहे संगठन 25 जनवरी को पहुंचना है इसके तहत आज सासनी में इनरव्हील व रोटरी क्लब के पदाधिकारियों द्वारा कार रैली में आए मुख्य अतिथि सदर विधायक हरिशंकर माहौर व विद्यापीठ इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ राजीव अग्रवाल मंचासीन थे उन्होंने संबोधन में रोटरी क्लब इनरव्हील के पदाधिकारियों की सराहना की के एल जैन इंटर कॉलेज सासनी में इनरव्हील सासनी रोटरी क्लब सासनी के पदाधिकारियों द्वारा उनका फूल मालाओं और प्रतीक चिन्ह देकर उनका स्वागत किया सासनी से देव प्रकाश की रिपोर्ट
हाथरस: सासनी मैं रोटरी क्लब इनरव्हील क्लब के तत्वाधान में कोविड-19 टीकाकरण जागरूकता अभियान के तहत सासनी में के एल जैन इंटर कॉलेज से शुरू होकर बाजार के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए छात्र और छात्रा के द्वारा हाथों में पट्टिका लिखे नारे व जागरूकता अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया और इसका समापन विद्यापीठ इंटर कॉलेज मैं किया गया।
रोटरी क्लब इनरव्हील क्लब के तत्वाधान में कोविड-19 की वैक्सीन जागरुकता अभियान चलाया गया
हाथरस: सासनी में रोटरी क्लब इनरव्हील क्लब के तत्वाधान में कोविड-19 टीकाकरण जागरूकता अभियान के तहत सासनी में के एल जैन इंटर कॉलेज से शुरू होकर बाजार के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए छात्र और छात्रा के द्वारा हाथों में पट्टिका लिखे नारे व जागरूकता अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया और इसका समापन विद्यापीठ इंटर कॉलेज मैं किया गया।
मेन्डू नगर पंचायत में,विधायक और सांसद प्रतिनिधि की मौजूदगी में चेयरमैन और EO में बनी आपसी सहमति बोर्ड बैठक में हुए कई प्रस्ताव पास
आपको बता दें हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत मेन्डू में अधिशासी अधिकारी अनामिका सिंह और चेयरमैन मनोहर सिंह आर्य के बीच में काफी समय से विवाद चल रहा था जिसके कारण नगर पंचायत क्षेत्र के विकास कार्य प्रभावित हो रहे थे वहीं कर्मचारियों के वेतन भुगतान भी नहीं हो पा रही थी जिसके कारण विकास के पंख को ब्रेक लगे हुए थे आज हाथरस सदर विधायक हरिशंकर माहौर और सांसद प्रतिनिधि राजेश सिंह गुड्डू की मौजूदगी में नगर पंचायत में हुई बोर्ड की बैठक में अधिशासी अधिकारी और चेयरमैन का आपसी विवाद खत्म हो गया दोनों की सहमति से बोर्ड की बैठक में कई प्रस्ताव पास किए गए*
सिकंदराराऊ पुलिस ने मुठभेड़ के बाद ₹25000 के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार
सिकंदराराऊ: हाथरस के थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस व एसओजी टीम की बदमाश से हुई मुठभेड में थाना कोतवाली देहात बुलन्दशहर के गैंगस्टर एक्ट में 16 माह से वाँछित, जनपद बुलन्दशहर के ₹25000/- रुपये का इनामी बदमाश गोली लगने से घायल/गिरफ्तार, कब्जे से कोतवाली नगर (एटा) से चोरी हुई एक मैक्स पिकअप बुलेरो व मशीन, अवैध तमंचा, जिन्दा व खोखा कारतूस बरामद।
हाथरस के थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस व7 एसओजी टीम की बदमाश से हुई मुठभेड में पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में थाना कोतवाली देहात बुलन्दशहर के गैंगस्टर एक्ट में वाँछित तथा जनपद बुलन्दशहर का ₹25000/- रुपये का इनामी बदमाश तौफीक पुत्र सलीम निवासी ईखू थाना फरिहा जनपद फिरोजाबाद गोली लगने से घायल हुआ है । घायल अभियुक्त को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । गिरफ्तार/घायल अभियुक्त के कब्जे से थाना कोतवाली नगर (एटा) से चोरी की गई मैक्स पिकअप बुलेरी गाडी,मशीन तथा एक अवैध तमंचा 315 बोर, 5 जिन्दा व 5 खोखा कारतूस बरामद हुई है । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
उक्त गिरफ्तार/घायल अभियुक्त एक शातिर किस्म का अपराधी है तथा जिसके विरुद्ध जनपद आगरा, एटा, फिरोजाबाद व बुलन्दशहर में चोरी, लूट, भैंस चोरी, हत्या , गैंगस्टर आदि संगीन धाराओ में करीब 2 दर्जन से ज्यादा मुकदमे पंजीकृत है । घायल/गिरफ्तार अभियुक्त थाना कोतवाली देहात बुलन्दशहर में पंजीकृत गैगस्टर एक्ट के मुकदमे में पिछले 16 माह से फरार चल रहा था । जिसकी गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर द्वारा ₹25000/- का इनाम घोषित किया गया था ।
पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा पुलिस टीम को उनके सराहनीय कार्य के लिये उत्साहवर्धन हेतु ₹25000/- रुपये के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता*-
तौफीक पुत्र सलीम निवासी ईखू थाना फरिहा जनपद फिरोजाबाद ।
*बरामदगी का विवरण*-
1. एक मैक्स पिकअप बुलेरो गाडी (थाना कोतवाली नगर एटा से चोरी हुई)
सासनी के गांव लुटशान में प्रधान द्वारा कराए गए कार्यों का हुआ निरीक्षण
हाथरस: सासनी विकास खंड के ग्राम लुटशान में ग्रामीणों द्वारा ग्राम प्रधान द्वारा कराए गए विकास कार्यों में खामियों की शिकायत ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी हाथरस से लिखित की थी जिस पर जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए तत्काल जांच टीम नियुक्त कर दी आज टीम जांच करने पहुंची समाज कल्याण अधिकारी शिव कुमार पी डब्ल्यू अधिकारी आसिफ़ अली सिद्द की के सामने पंचायत घर पर ग्रामीणों से बिंदुओं पर चर्चा कर रहे तभी पर ग्रामीणों में तू तू में में होती रहीं और शौचालय निर्माण इण्टर लॉकिंग नाली निर्माण मनरेगा द्वारा कराए गए कार्यों की जांच की और साथ में कुछ नमूने ले गए।
श्री परशुराम सेना की एक बैठक जीटी रोड स्थित श्री श्याम फास्ट फूड पर संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता अधिवक्ता अरुण दीक्षित ने की बैठक में श्री परशुराम सेना के सिकंदराराऊ विधानसभा अध्यक्ष कन्हैया पचौरी को बनाये जाने की घोषणा की जिसका स्वागत फूल माला पहनाकर परशुराम सेना के अध्यक्ष मयंक उपाध्याय(माही) , महासचिव सजल पंडित , देवदत्त पंडित ने किया
बैठक में संगठन के विस्तार को लेकर चर्चा हुई जिसमें मनोज पंडित ने कहा कि ब्राह्मण समाज के खिलाफ जो अपशब्द फिल्म तांडव में कहे गए हैं वो अत्यंत निंदनीय है इस फिल्म को तुरंत बैन किया जाना चाहिए तथा सजल पंडित ने कहा कि जिस बेब सीरीज में हिन्दू देवता भगवान शिव, राम के ऐसे रुप दिखाऐ गये हैं जिनके बारे में सोचा भी नहीं जा सकता और इस सीरीज को अगर बैन नहीं किया गया तो ब्राह्मण समाज के युवा सडको पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे हमारी धार्मिक भावनाओं के साथ खेलने का किसी को हक नहीं है इस अवसर पर चेतन पंडित, अरूण दीक्षित, मनोज पंडित, आकाश पंडित, निखिलवर्ती पाठक, सजल पंडित, देवदत्त पंडित, शिवम शर्मा, मोहन भारद्वाज, लव शर्मा, कृष्ण कांत कौशिक, मुकुल उपाध्याय आदि उपस्थित रहे। रिपोर्ट--- सुशील कुमार
मैन्डू नगर पंचायत के कर्मचारियों को 2 माह से नहीं मिला वेतन की हड़ताल
हाथरस: नगर पंचायत मेन्डू में चेयरमैन व अधिशासी अधिकारी के आपसी विवाद के चलते कर्मचारियों को 2 माह से वेतन नही मिला है जिससे कर्मचारी भुखमरी के कगार पर है जिसके चलते आज कर्मचारियों ने एकजुट होकर हडताल की जिसमें कर्मचारियों का कहना है कि हमें 2 माह से वेतन नहीं मिला है जिससे हमारे घर के खर्चे पूरी न होने के चलते हमारे सामने भारी समस्याएं आ गई है वही कर्मचारियों के अध्यक्ष संजय कुमार से जानकारी ली तो उन्होंने कहा कि चेयरमैन व अधिशासी अधिकारी मे 60व54कर्मचारियों को लेकर विवाद चल रहा है जिसके कारण किसी भी कर्मचारियों को दो माह से बेतन नही मिला है जबतक हमें वेतन नही मिलता जब तक हडताल रहे गी वही दिन मे सभी कर्मचारी हडताल पर रहे शाम होते ही चौकीदार अपनी चौकीदारी करते नगरपंचायत मे नजर आए तो आब कहाँ रही हडताल नगरपंचायत की जनता को परेशान करने के लिए व गुमराह करने के लिए ये सब किया जा रहा है।
एंकर *रामपुर गांव के रेलवे ठेकेदार कम्पनी के कर्मी की रोडवेज बस से हुई मौत,परिजनों ने रेलवे कम्पनी से की मुआवजे की मांग*
*वीओ हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के गांव रामपुर के रेलवे की ठेजेदार कंपनी के कर्मचारी महेंद्र सिंह की चंदपा थाना क्षेत्र में कम्पनी के कार्य से जाने पर बस की टक्कर से मौत हो गई थी जिसके बाद परिजनों और सैकड़ो ग्रामीणों के द्वारा रेलवे की ठेकेदार कंपनी सूरज इंडस्ट्रीज के कार्यालय के बाहर महेन्द्र प्रताप के शव को रखकर मुआवजे की मांग को लेकर धरना दिया जा रहा है,बताया जाता है कि मृतक के तीन छोटे छोटे बच्चे है जिनका जीवन अब अंधकारमय हो गया है*।
नगर पंचायत की बोर्ड की बैठक में शामिल हुए मात्र 4 सभासद, 9 रहे नदारद
हाथरस: हसायन नगर पंचायत कार्यालय सभागार कक्ष में बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें विकास कार्य, प्रकाश व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, पेय जल समस्या व अनुदान की प्रथम क़िस्त के बारे में चर्चा होनी थी। लेकिन कुल 13 सभासदों में से 4 सभासद ही उपस्थित रहे जिस कारण बैठक को स्थगित कर दिया गया है।
हसायन के दाऊजी बाबा मंदिर पर पुलिस अधीक्षक के आदेश अनुसार गोष्टी का हुआ आयोजन
हाथरस: हसायन दाऊ जी बाबा मंदिर पर पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार एक गोष्टी का आयोजन रखा गया। जिसमें व्यापारी व क्षेत्रीय गणमान्य व जनमानस को जागरूक किया गया। साइबर कवच सुरक्षा के सम्बंध में एक अभियान चलाया गया। साइबर अपराध से बचाव हेतु जागरूक किया गया।।कोतवाली प्रभारी मर्दुल कुमार ने बताया सावधानियां बरतनी चाहिए इंटरनेट से पैसे लेन देन के बारे में बैंक एकाउंट, ऐ टी एम नम्बर किसी को न दें अपनी जानकारियों को किसी के साथ साझा न करें।
हाथरस हसायन के ग्राम पंचायत अंडोली में स्टेट बैंक के केंद्र पर संचालक सत्यपाल सिंह दिवाकर के द्वारा गरीब बेसहारा लोगों के लिए कम्बल वितरण का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के गणमान्य नागरिक को बुलाया गया व उनका पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि एस आई तेजेन्द्र प्रताप सिंह व आर पी सिंह प्रधानाचार्य, राहुल आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
सिकंदराराऊ पुलिस व एसओजी की टीम को मिली बड़ी सफला मुठभेड के दोैरान 25000रू के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार
सिकन्दराराऊ/कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम को मिली बड़ी कामयाबी मुठभेड़ के दौरान 25000 रू का इनामी बदमाश को पुरदिनगर नहर के पास से गिरफ्तार किया गया। आपको वता दें कि - पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री विनीत जायसवाल द्वारा चलाये जा रहे सघन चैकिंग अभियान संदिग्ध व्यक्ति/वाहन के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ के कुशल पर्यवेक्षण में थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस व एसओजी टीम की बदमाश से हुई मुठभेड में पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में पुलिस अभिरक्षा से फरार, थाना सिविल लाईन अलीगढ के मुकदमें में वाँछित चल रहे ₹25000/- रुपये का इनामी बदमाश सगीर पुत्र धुम्मे खां उर्फ मुन्ने खाँ निवासी धुबई थाना हसायन जनपद हाथरस गोली लगने से घायल हुआ है । घायल अभियुक्त को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।वहीं गिरफ्तार/घायल अभियुक्त के कब्जे से पुलिस ने एक अवैध तमंचा 315 बोर, 4 जिन्दा व 5 खोखा कारतूस एवं एक मोटरसाईकिल बिना नम्बर की बरामद हुई है । पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा पुलिस टीम को उनके सराहनीय कार्य के लिये उत्साहवर्धन हेतु ₹25000/- रुपये के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम- 1. श्री मुनीश चन्द्र, प्रभारी एसओजी टीम जनपद हाथरस । 2. श्री प्रवेश राणा, प्रभारी निरीक्षक थाना सिकन्द्राराऊ जनपद हाथरस । 3. उ0नि0 सोबरन सिंह, थाना सिकन्द्राराऊ जनपद हाथरस । 4. उ0नि0 प्रमोद कुमार, थाना सिकन्द्राराऊ जनपद हाथरस । 5. है0कां0 341 शीलेश कुमार, एसओजी टीम जनपद हाथरस । 6.है0कां0 64 जवाहर लाल, एसओजी टीम जनपद हाथरस । 7. है0कां0 302 अफरोज, एसओजी टीम जनपद हाथरस । 8. है0कां0 265 प्रेमनाथ, थाना सिकन्द्राराऊ जनपद हाथरस । 9. है0कां0 314 प्रदीप कुमार, थाना सिकन्द्राराऊ जनपद हाथरस । 10. है0कां0 317 चन्द्रपाल सिंह, थाना सिकन्द्राराऊ जनपद हाथरस । 11. कां0 723 सचिन कुमार, एसओजी टीम हाथरस । 12. कां0 282 जोगिन्दर सिंह, एसओजी टीम हाथरस । 13. कां0 303 सोनवीर सिंह , एसओजी टीम हाथरस। 14. कां0 251 चेतन राजौरा, एसओजी टीम हाथरस । 15. कां0 389 फिरोज अली, थाना सिकन्द्राराऊ जनपद हाथरस । 16. कां0 808 सचिन कुमार, थाना सिकन्द्राराऊ जनपद हाथरस । 17. कां0 691 अरविन्द , थाना सिकन्द्राराऊ /रिपोर्ट --सुशील कुमार
हाथरस जंक्शन कस्बे में साइबर अपराध से बचाव के लिये ऑपरेशन “साइबर कवच” के तहत सीओ एवं कोतवाली प्रभारी ने किए लोगो को जागरूक
*वीओ पुलिस अधीक्षक हाथरस विनीत जायसवाल के निर्देशन में ऑपरेशन “साइबर कवच” अभियान के अन्तर्गत साइबर अपराध से बचाव हेतु जागरूक करनें के लिये हाथरस जंक्शन कस्बे में सीओ सिकन्दरा राऊ सुरेंद्र कुमार एंव कोतवाली प्रभारी राजीव यादव ने लोगो को वर्तमान समय की आवश्कता को देखते हुए इंटरनेट व मोबाइल के सुरक्षित प्रयोग के बारे मे जानकारी दी गई । साथ ही साथ यह भी बताया गया कि टेक्नोलॉजी के फायदे और नुकसान दोनो है । अतः महत्वपूर्ण है कि इसके प्रयोग किये जाते समय सावधानियां बरती जायें और बताया कि जानकारी होने पर ही साइबर अपराध से बचा जा सकता है । इंटरनेट के जरिये पैसे के लेनदेन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि एटीएम से ट्रांसजेक्सन के समय एटीएम बूथ में कोई अन्य अपरिचित व्यक्ति न रहे । इससे एटीएम के बदले जाने वाले पिन नम्बर की जानकारी सुरक्षित रहती है । एटीएम स्वयं इस्तेमाल करे किसी अन्य पर विश्वास कर उसे न दे । बैंक एकाउंट/एटीएम के सम्बन्ध में टैलीफोन पर जानकारी मांगे जाने पर कभी भी साझा न करे । सोशल नेटवर्किंग साईट्स पर अपने परिचित व्यक्तियों को ही जोड़ें तथा अपनी निजी जानकारियों को साझा करने से पूर्व प्राईवेसी ऑप्शन जरूर इस्तेमाल करें । ई-मेल के जरिए आये लिंक को खोलने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लें कि यह सुरक्षित है या नही, साइबर अपराधी अक्सर लिंक साझा कर आपकी वित्तीय जानकारी प्राप्त कर ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार बना लेते है । इसके साथ-2 मोबाइल फोन में ऐप इंस्टॉल करते वक्त टर्म एण्ड कंडीशन को अच्छे से पढकर ही प्रक्रिया पूर्ण करें । थाने में मौजूद लोगो को साइबर अपराध के बचाव में बतायी गयी जानकारी को अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के लिए भी बताया गया*
मेन्डू नगर पंचायत के कर्मचारियों को 2 माह से नहीं मिला वेतन 24 घंटे में वेतन न मिलने पर दिया हड़ताल का अल्टीमेटम
नगर पंचायत मेन्डू में चेयरमैन व अधिशासी अधिकारी के आपसी विवाद के चलते कर्मचारियों को 2 माह से वेतन नही मिला है जिससे कर्मचारी भुखमरी के कगार पर है जिसके चलते आज कर्मचारियों ने एकजुट होकर एक ज्ञापन अधिशासी अधिकारी अनामिका सिंह व चेयरमैन को दिया जिसमें कर्मचारियों का कहना है कि हमें 2 माह से वेतन नहीं मिला है जिससे हमारे घर के खर्चे पूरी न होने के चलते हमारे सामने भारी समस्याएं आ गई है अगर 24 घंटे के अंदर हमारा भुगतान हुआ तो हम हड़ताल पर बैठेंगे और जब तक हमारा वेतन नहीं मिलता तब तक हमारी हड़ताल जारी रहेगी*
*वाइट मेन्डू नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी अनामिका सिंह*
मंहौ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का SDM ने किया औचक निरीक्षण, पाई अनियमितता
हाथरस: हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के गांव महो में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया जहां पर न तो पूरा स्टाफ मौजूद था ना साफ सफाई की व्यवस्था थी इसके साथ ही काफी अनियमितताएं पाई गई जिस पर जॉइन्ट मजिस्ट्रेट द्वारा नाराजगी जाहिर करते हुए अनियमितताओं को दूर करने के स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी को निर्देश दिए गए हैं।
बीती रात्रि घने कोहरे के चलते अल्टो गाड़ी गंदे नाले में पलटी
सासनी: सासनी कोतवाली से जलेसर मार्ग गंदे नाले के निकट अल्टो मारुति घरे घने कोहरे के कारण बीती रात में सड़क किनारे पलट गई जिसमें 5 लोग सवार थे लेकिन भगवान का शुक्र है की कोई जनहानि नहीं हुई बताया गया किसान निवासी अलीगढ़ से किसी गमी से लौट रहे थे।
राम मंदिर निर्माण हेतु श्रद्धालुओं ने किया लाखों रुपए का दान
सासनी: विकास खंड में आज अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण हेतु मंडल व ग्राम पंचायतों में विश्व हिंदू परिषद व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा संग्रह टोली बनाकर मंदिर निर्माण के लिए समर्पण धन संग्रह करते लोगों में उत्सुकता के साथ मंदिर निर्माण के लिए बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे है व्यापारी किसान मजदूर जुड़ रहे हैं केला अंचल कोल्ड मालिक संजय सिंह सेंगर सतपाल सिह व महेश वार्ष्णेय ने डेढ़ लाख रुपए का चेक विनोद कुमार सठिया ने ₹100000 का चेक व किसान धर्मवीर सिंह सठिया ने ₹51000 का चेक देकर समर्पण किया और पुण्य के भागीदार बन रहे हैं जिसकी जैसी श्रद्धा है वह बढ़ चढ़कर समर्पण कर रहे हैं । सासनी से देव प्रकाश की रिपोर्ट
अखिल भारतीय युवा महासभा व संस्कार वेलफेयर सोसायटी द्वारा संयुक्त रूप से विशाल रक्तदान शिविर 18 जनवरी 2021 को
हाथरस। अखिल भारतीय युवा महासभा व संस्कार वेलफेयर सोसायटी की एक संयुक्त बैठक संस्कार वेलफेयर सोसाइटी के कार्यालय अलीगढ़ रोड स्थित आवास पर आहूत की गई। जिसकी अध्यक्षता अखिल भारतीय युवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विशाल शर्मा ने की व संचालन संस्कार वेलफेयर सोसायटी के प्रदेश अध्यक्ष उपवेश कौशिक ने किया।
इस मौके पर अखिल भारतीय युवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विशाल शर्मा ने बताया कि युवा महासभा व संस्कार वेलफेयर सोसायटी द्वारा सयुक्त रूप से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन 18 जनवरी 2021 को बागला हॉस्पिटल ब्लड बैंक पर किया जा रहा है। रक्तदान दानदाताओ द्वारा जो निरतंर रक्तदान किया जाता रहा है वह कोरोना काल के कारण रक्तदान नही कर पाए हैं, जिसके कारण ब्लड बैंक पर रक्त का अभाव है। जिसे पूरा करने हेतु व किसी जरूरतमंद व्यक्ति की रक्त के अभाव में जान न जाने पाए इसके लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।संस्कार वेलफेयर सोसायटी के प्रदेश अध्यक्ष उपवेश कौशिक ने कहा कि दोनो संस्थाओं के सदस्यों के सहयोग से 18 जनवरी को बागला हॉस्पिटल ब्लड बैंक पर सैकड़ो लोगो द्वारा रक्तदान किया जाएगा। रक्तदान को लेकर लोगो मे विशेष उत्साह है अनेको लोग रक्तदान कर पुण्य के भागी बनेंगे।
आइए संकल्प करें किसी जरूरतमंद व्यक्ति की रक्त के अभाव में जान न जाये। हर तीन महीने में एक बार रक्तदान जरूर करना चाहिए। रक्तदान करने से किसी को कमजोरी नही आती है। 18 से लेकर 60 वर्ष के व्यक्ति रक्तदान कर सकते है। आपके द्वारा किया गया रक्तदान किसी के जीवन बचाने में सहायक हो सकता है। रक्तदान कर जीवन बचाएंगे, अब यही हमारा सकल्प है।
बैठक में मुख्य रूप से अखिल भारतीय युवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विशाल शर्मा, संस्कार वेलफेयर सोसायटी के प्रदेश अध्यक्ष उपवेश कौशिक, राहुल देव शर्मा, दीपक भारद्वाज, शैलेन्द्र साँवलिया, योगेश वशिष्ठ, लखन सिंह, वैभव गोयल, मोहित तिवारी, मनीष कुमार पौरुष, अमर चौधरी, आर्यन चौधरी, ऋषि कुमार सिंह, अमन शर्मा, विनय शर्मा, तरुण पारासर, आशीष रावत, आशीष शर्मा, भुनेश, लालू पंडित, आदि लोग उपस्थित थे..
सासनी विकासखंड परिसर में किसान गोष्ठी का हुआ आयोजन लगी प्रदर्शनी
सासनी: सासनी विकास खंड परिसर में किसान गोष्टी एवं प्रदर्शनी 2021 का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रज बहादुर भारतीय जनता पार्टी सदर विधायक हरिशंकर माहौर जी मुख्य विकास अधिकारी सी आर बी भास्कर व कृषि विभाग के समस्त पदाधिकारी व ग्रामीणों से चलकर आए किसान बुजुर्ग व महिलाएं उपस्थित रही जिसमें किसानों से संबंधित सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी व स्टॉल लगाकर कृषि के खाद बीज उर्वरक मशीन यंत्र महिला सशक्तिकरण महिला समूह द्वारा तैयार की गई मोमबत्ती पौधा नर्सरी का प्रदर्शनी लगाकर आयोजन किया गया जिसमें किसानों ने भरपूर जानकारी ली और माननीय विधायक प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रज बहादुर ने कृषि यंत्रों का भी लोकार्पण किया।
हाथरस जक्शन स्थित पंचायत घर पर एक बैठक की गयीं जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में सांसद राजवीर दिलेर उपस्थित रहे
हाथरस जक्शन स्थिति पंचायत घर पर एक बैठक की गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद राजवीर दिलेर ने भाग लिया जिनका आयोजको द्वारा फूल माला व शाल पहनाकर स्वागत किया वहीं सांसद राजवीर दिलेर ने बैठक में आये लोगों की समस्याएं भी सुनी समाजसेवी रामगोपाल दीक्षित ने सांसद को हाथरस जक्शन रेलवे स्टेशन पर अंग्रेजो के जमाने से स्टोपेज गाडिय़ों के स्टोपेज खत्म किये जाने पर एक ज्ञापन सौंपा तथा स्टोपेज समाप्त होने से क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता रहा है उन टे्नो का स्टोपेज बहाल किया जाय तथा लाइन क्रास करते समय हादसे भी होते रहते है लोगों को निकलने के लिए पथ संचलन के लिए ब्रिज निर्माण किया जाना चाहिए कैलोरा चौराहे से बरबाना जलेसर मार्ग काफी खराब है उसे भी बनबाया जाय बैठक में पूर्व विधायक यशपाल चौहान सत्यपाल मदनावत तेजवीर सिसोदिया राजेश गुड्डू सोमेंद्र प्रधान प्रमोद सेगर आदि लोगों मौजूद रहे
जिलाधिकारी रमेश रंजन ने ग्राम पंचायत रामपुर में स्थित बरातघर/हाॅट बाजार में कराये जा रहे कार्यो का निरीक्षण किया।
हाथरस जक्शन के गाँव रामपुर मे जिलाधिकारी रमेश रंजन बरातघर, हाट बाजार का निरीक्षण किया उन्होंने कहा कि समूहों द्वारा बनाई गई सामग्री की बिक्री की जायेगी। जिससे समूहो की आमदनी में बढोत्तरी होगी। हॉट में बने शौचालय कि नियमित रूप से साफ सफाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम प्रधान को ग्राम पंचायत के माध्यम से किए गए कार्यों का संपूर्ण विवरण दर्ज करते हुए साइन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आर0बी0 भास्कर, परियोजना निदेशक अश्वनी कुमार मिश्र, जिला पंचायत राज अधिकारी बनवारी सिंह, ग्राम प्रधान विनोद कुशवाह तथा अन्य संबंधित गण लोग उपस्थित रहे।
हाथरस हसायन के गांव हैदरपुर मकर संक्रांति के पावन पर्व पर लालवती देवी भट्टा हैदरपुर पर कम्वल वितरण का आयोजन एडवोकेट विजय वीर सिंह पोनियां के द्वारा हुआ इस मौके पर सिकंदराराऊ एसडीएम विजय शर्मा, तेजवीर सिंह सिसोदिया (वरिष्ठ भाजपा नेता), प्रेमवीर सिंह एडवोकेट ,आदि लोग उपस्थित रहे
हाथरस हसायन के गांव ततारपुर में मकर संक्रांति के पावन पर्व पर हर वर्ष की भांति गरीब बेसहारा लोगों को कंबल व मिठाई बांटी गई साथ ही संतो को कंबल मिठाई व धन राशि भेंट दी गई इस मौके पर सिकंदराराऊ एसडीएम विजय शर्मा, सिकंदराराऊ विधायक वीरेंद्र सिंह राणा, एस सुमंत किशोर सिंह ब्लाक प्रमुख हसायन, अमर सिंह पांडे ब्लाक प्रमुख हाथरस, हसायन कोतवाली प्रभारी म्रदुल कुमार सिंह, si तेजेंद्र प्रताप सिंह, ठाकुर रविंद्र पाल सिंह, मुनेश पाल सिंह ,राज कुमार सिंह ठाकुर रिंकू सिंह ,डॉक्टर पंकज, भानु ठाकुर ,सचिन प्रताप, विकास कुमार, विपिन कुमार, आदि लोग उपस्थित रहे।
हसायन श्री संकट मोचन इण्टर कालेज अण्डौली में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती बड़े धुमधाम से मनाई।इस अवश्य पर स्वाति शर्मा,रेशमी सिंह, सार्थक सिंह, मुस्कान शर्मा, पिंकी,साक्षी बघेल,अनुज कुमार,शिवम् उपाध्याय, सुमित महेरा,गगन आदि विद्यार्थियों ने अपने भाषण से स्वामी विवेकानंद जी के विचारों पर प्रकाश डाला।मंच संचालन मलिखान सिंह ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के राजेश शर्मा तथा लोकेश दीक्षित ने संयुक्त रूप से किया। लोकेश दीक्षित ने कहा कहीं भी अंधकार तब तक ही रहता है जब तक प्रकाश नहीं होता अंधकार का कोई अस्तित्व नहीं होता इस लिए मनुष्य को अपने विचार ठीक रखने चाहिए विचार ही मनुष्य के अच्छे जीवन के पथ गामी होते हैं इस अवसर पर जायेश दीक्षित , नूर इस्लाम,भानू प्रताप,शिवम् अग्रवाल,आदर्श बाबू,देवबसंत,मोहन सिंह आदि शिक्षक उपस्थित रहे!
भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा युवा उद्यमी सम्मान समारोह का किया आयोजन
हाथरस। भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर युवा उद्यमी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें हाथरस जिले के चिन्हित नवयुवा उद्यमियों का स्वागत व सम्मान किया गया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष गौरव आर्य द्वारा व संचालन युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष चौ चन्द्रवीर सिंह द्वारा किया गया मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश मंत्री श्रीमती अंजुला माहौर उपस्थित रहीं । मंच पर हाथरस के उद्योगपति वह नगर सह संघ चालक दुर्गेश वार्ष्णेय, नितिन वार्ष्णेय, महामंत्री रुपेश उपाध्याय व भूरा पहलवान, जिला मीडिया प्रभारी अनिल सिसोदिया एवं जिला कार्यालय मंत्री विशाल गुप्ता आदि लोग मंच पर उपस्थित रहे । इस मौके पर स्वामी विवेकानंद जी की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई जिसके बाद सभी उद्योगपतियों का स्वागत व सम्मान किया जिसमें दुर्गेश वार्ष्णेय, नितिन वार्ष्णेय, तुषार वार्ष्णेय, महक वार्ष्णेय, हर्ष गर्ग, प्रशांत बर्मा, करण शर्मा, विपिन वार्ष्णेय , आकाश वार्ष्णेय , सचिन अग्रवाल, रोहन पाठक, कमल उपाध्याय, रवि कुमार, दीपक गौतम, अंकित अग्रवाल, मुकेश कुमार, मुकेश कुमार, हिमांशु ठाकुर, तनिष्क आँधीवाल आदि का मुख्य अथिति व भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया जिसके बाद व्यापारी दुर्गेश वार्ष्णेय ने कहा कि सफलता ऐसी चीज नहीं है जो ना मिल सके हमें अपने लक्ष्य पर केंद्रित रहना होगा सफलता जरूर मिलेगी हर परिस्थिति में हमें अपने लक्ष्य से पीछे नहीं हटना अपना लक्ष्य पर अड़े रहना होगा उसके बाद जिला अध्यक्ष गौरव आर्य ने कहा कि हमें सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं को समझने ब उनका फायदा लेना होगा जिससे सभी व्यापारी अपनी अपनी व्यापार को आगे बढ़ा सकें और आत्मनिर्भर बन सकें सभी को प्रधानमंत्री जी द्वारा चलाए जा रहे अभियान लोकल हो और वो कल को आगे बढ़ाते हुए सभी व्यापारियों को अपने लोगों तक उसका फायदा पहुंचाना होगा उसके बाद मुख्य वक्ता श्रीमती अंजुला माहौर ने स्वामी विवेकानंद जी को नमन करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला व सभी व्यापारियों को बधाई देते हुए कहा कि देश को आप जैसे युवाओं की बहुत आवश्यकता है सभी व्यापारियों को प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं के बारे में जानकारी दी व कार्यक्रम के ऊपर संक्षेप में चर्चा की इस मौके पर अमन जैन , रवि वार्ष्णेय ,जितेंद्र प्रधान , बबलू गौतम , अरविंद दिवाकर , विशाल चौधरी सचिन वर्मा ललित पुंडीर, शिवांशु चौहान सुरेश प्रजापति , पुष्पराज सिंह , मनीष सिंह अनुराग अग्निहोत्री , प्रवेश गौतम रजत अग्रवाल , बादल दीक्षित , राहुल सक्सेना नैना बघेल , राजकुमार सिंह रामकुमार कालू, देवेंद्र चौधरी गौरव ठाकुर अखिल कांत सोलंकी भानु राघव विकास गुप्ता अमन वार्ष्णेय,गजेन्द्र राना, आदि लोग उपस्थित रहे ।
*19 वर्षीय युवक का पेड़ से शव लटका हुआ देख कर गांव में मची शनशनी*
हाथरस हसायन के गाँव बांड अब्दुलहाई पुर में शनिवार की शाम को खेत की रखवाली करने के लिए गए नाशिद पुत्र जान मोहम्मद का शव प्राथमिक विद्यालय के बाहर पेड़ पर लटका मिला। सूचना मिलते ही घर वालों का रो रो कर बुरा हाल था। मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी मर्दुल कुमार सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
हाथरस/सिकंदराराऊ--- शाशन के लाख प्रयासों बाबजूद लकडी माफियाओं हुए निरंकुश।
केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा पयावरण बचाने के लिए तरह तरह के प्रयास किए जा रहे हैं वहीं माफिया बैखौफ लकडी काटते व वहनो से ले जाते दिन दहाड़े ले जाते नजर आ रहे हैं जोकि प्रतिबंधित लकडी आम नीम जामुन पीपल काटकर ले जाते नजर आते है श्रीमान सिकंदराराऊ मे लकडी का अजब और गजब खेल यह है ना तो धर्म काँटों के रजिस्ट्रेशन हैं हरी लकडी बिक्र बोली आडत का लाइसेंस भी नहीं है आज पुलिस ने सूचना पर हरे नीम की लकडी सहित एक वाहन पकड़ कर उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया था देखना ये कार्य वाही होगी या नहीं रिपोर्ट -सुशील कुमार
भोजपुर में विवादित संपत्ति पर एक पक्ष ने बांधे पशु, क्षेत्र में तनाव का माहौल
हाथरस: हाथरस गेट कोतवाली क्षेत्र के गांव भोजपुर खेसी में आवंटन हुई भूमि पर कब्जा करने के मामले को लेकर दो पक्ष आमने सामने हैं। शनिवार को कोतवाली प्रांगण में जब दोनों पक्षों को बुलाया गया तो वहां दोनों पक्षों द्वारा आपस में मारपीट की घटना सामने आई, जिसको लेकर अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले की शीघ्र जांच क्षेत्र अधिकारी को दी गई, इसके बावजूद एक पक्ष द्वारा विवादित संपत्ति पर अपने पशुओं को बांधा गया है, जिसके बाद से गांव में तनाव का माहौल है। उक्त प्रकरण को लेकर दी जिला बार एसोसिएशन द्वारा हड़ताल का भी आह्वान किया गया है, तमाम अधिवक्ता गण हड़ताल पर बैठे हुए हैं। अब देखना होगा कि इस मामले में पुलिस अधीक्षक द्वारा क्या कार्रवाई की जाती है।
*थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा छापेमारी कर सट्टे की खाई बाड़ी करने वाले 22 अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 164070/- (एक लाख चौसठ हजार सत्तर) रुपये, 05 केलकुलेटर, 08 बाल पेन व 02 तख्ती एवं एक स्टील कनस्तरी आदि बरामद ।*
पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री विनीत जायसवाल के आदेशानुसार जुए/सट्टे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा सट्टे की खाई बाड़ी करने वाले 22 अभियुक्तो को गिरफ्तार करने मे महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है । जिनके कब्जे से 164070(एक लाख चौसठ हजार सत्तर) रुपये व 05 केलकुलेटर, 08 बाल पेन व 02 तख्ती एवं एक स्टील कनस्तरी आदि बरामद गिया गया है । गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हाथरस गेट पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
*नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त-*
1.रूपेश पुत्र रोशनलाल निवासी नया नगला विष्णपुरी थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस,
2.कूकी उर्फ राजेश गुप्ता पुत्र अशोक कुमार निवासी नया नगला विष्णुपुरी थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस
3.याकूब पुत्र शमशेर अली निवासी लुटसान थाना सासनी हाथरस जनपद हाथरस
4. मनीष पुत्र दुर्गाप्रसाद निवासी मौ0 कर्र थाना कोतवाली नगर जनपद हाथरस
5. राहुल पुत्र ओमप्रकाश निवासी घोसी वाली गली किला गेट थाना कोतवाली नगर जनपद हाथरस
6. छोटेलाल पुत्र छेदेलाल निवासी सिद्धार्थ नगर थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस
7. सचिन गौतम पुत्र रघुवीर शरण निवासी गौशाला रोड थाना कोतवाली नगर जनपद हाथरस
8. बबलू पुत्र सुनहरी लाल निवासी नूरपुर थाना हाथरस जंक्शन जनपद हाथरस
9. प्रदीप कुमार पुत्र लालाराम निवासी गढींधारू थाना हाथरस जंक्शन जनपद हाथरस
10. रनधीर सिंह पुत्र ओमप्रकाश सिंह निवासी नागर थाना राया जनपद मथुरा,
जमीन क़ब्जाने के मामले को लेकर दो पक्ष कोतवाली में भिड़े, वीडियो हुआ वायरल
हाथरस। थाने अपनी शिकायत लेकर आए एक अधिवक्ता के साथ जमीनी विवाद के चलते कुछ दबंगों ने हमला बोल दिया। यह ही नहीं थाने के बाहर उसके संग मारपीट की और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। जानकारी होने पर पहुंचे तमाम अधिवक्ताओं ने इस संबंध में कोतवाली प्रभारी को कार्यवाही करने की मांग की। पुलिस ने मामले की तहरीर लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें कि आरोपियों की करतूत कैमरे में कैद हो चुकी हैं।
कोतवाली में दी गई तहरीर के मुताबिक घटना 8 जनवरी 2021 सुप्रभात सुबह की बताई जा रही है जमीनी विवाद को लेकर के कुछ दबंग पीड़ित अखिलेश निवासी गांव भोजपुर खेसी थाना हाथरस गेट के घर पर पहुंचे और धमकी देते हुए उसके साथ मारपीट अभद्रता की सूत्रों की माने तो पीड़ित को गांव से निकलने तक नहीं दिया पीड़ित अधिवक्ता जैसे तैसे आज सुबह जब थाने अपनी शिकायत लेकर जा रहा था कि दबंगों की दबंगई देखी है वह उसके पीछे लग लिए और थाना पहुंचने से पहले ही उसको पकड़ लिया फिर भी उसके साथ मारपीट और अभद्रता की शोरगुल सुनने पर भीड़ इकट्ठा होते देख, आरोपी मौके से फरार हो गए, इधर सूचना मिलते ही डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन हाथरस के तमाम अधिवक्ता थाना हाथरस गेट पहुंच गए। उन्होंने इस बात पर आपत्ति जताई लेकिन पुलिस ने पीड़ित की दी हुई तहरीर को दर्ज कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
बताते हैं मामले के संबंध में उच्चाधिकारियों को भी अवगत कराया गया है। पुलिस की माने तो मामले में गांव के ही राजवीर, डालचंद, केहरी व अजीत के अलावा कुछ अज्ञातों पर आरोप है। मामले को दर्ज कर कार्यवाही शुरू की जा रही है।
*थाना सासनी पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते 06 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 90 कि0ग्रा0 गांजा (कीमत करीब 13 लाख 50 हजार रुपये) एवं तस्करी में प्रयुक्त गाड़ी स्विफ्ट डिजायर तथा हुंडई एक्सेन्ट बरामद*-
दिनांक 09.01.2021 को पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री विनीत जायसवाल द्वारा अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी एवं तस्करी के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना सासनी पुलिस एवं एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चैकिंग के दौरान मुखबिर की सटीक सूचना पर एक स्विफ्ट डिजायर कार एवं एक हुंडई एक्सेन्ट कार में छिपाकर मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते हुये 06 अभियुक्तो को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार अभियुक्तो से 90 कि0ग्रा0 गांजा एवं तस्करी में प्रयुक्त दो गाडी स्विफ्ट डिजायर व हुंडई एक्सेन्ट बरामद हुई है । गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सासनी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तो से की गई पूछताछ में उन्होने बताया कि अभियुक्तगण गांजा को विशाखापट्टनम से लेकर अलीगढ, मेरठ, एटा व हाथरस में सप्लाई करने जा रहे थे । सभी अभियुक्त गणो से गहन और विस्तृत पूछताछ की जा रही है तथा इस पूरे गांजा तस्करी नेटवर्क के संबंध में अहम जानकारियां एकत्रित की जा रही है । अभियुक्त लोकेश उर्फ लुक्का पूर्व में भी गांजा तस्करी में अपने साथियो के साथ जेल जा चुका है । इसके विरुद्ध थाना क्वार्सी अलीगढ में गैंगस्टर एक्ट में कार्यवाही हुई थी । जिसमें अभियुक्त लोकेश उर्फ लुक्का वाँछित चल रहा था
*नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त*-
1. लोकेश प्रताप सिंह पुत्र किशन सिंह राणा नि0 पारस कालौनी कस्बा व थाना सासनी जनपद हाथरस
2. मेनपाल पुत्र तेग सिंह नि0 ग्राम सिखेडा थानापरीक्षितगण जनपद मेरठ
3. मनवीर सिंह पुत्र तेग सिंह नि0 सिखेडा थाना परीक्षितगण जनपद मेरठ
4. कपिल कुमार सिंह पुत्र श्री मलखान सिंह नि0 निजावतपुर बोरना थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ
5. विवेक कुमार पुत्र श्री लागूर सिंह नि0 बढौली थाना मढराक जनपद अलीगढ
6. शिवा सिंह पुत्र मान सिंह नि0 फूलबाग कालौनी गली न0 10 थाना नौचंदी जनपद मेरठ
*अभि0 लोकेश उर्फ लुक्का का आपराधिक इतिहास*-
1. अ0स0 06/15 धारा 60 EX ACT थाना सासनी जनपद हाथरस
हाथरस: हाथरस गेट कोतवाली क्षेत्र के गांव भोजपुर खेती में दबंग लेखपाल द्वारा आवंटन की भूमि पर कब्जा कराने की बात सामने आई है।
अखिलेश पुत्र शंकर लाल निवासी भोजपुर ने एसडीएम महोदय व कोतवाली हाथरस गेट में तहरीर देते हुए शिकायत की है कि मेरे पिता व चाचा के नाम गांव भोजपुर में एक प्लाट है। जिसमें गांव के ही राजवीर पुत्र केहरि राम, डालचंद पुत्र केहरि राम, अजीत पुत्र राजवीर व ललित पुत्र राजवीर जबरन लेखपाल की शह पर कब्जा कर रहे हैं। जब इस बात की जानकारी अखिलेश को हुई तब वह शुक्रवार को सुबह 8:00 इन लोगों से मना करने पहुंचे तो इन लोगों ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और बोला यहां से चला जा।
उक्त मामले की शिकायत अखिलेश कुमार ने एसडीएम महोदय से की है जिस पर की एसडीएम महोदय द्वारा कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके पर जाकर कब्जा रुकवाया है।
एंकर -- हाथरस के सादाबाद में अन्तरजनपदीय पशु चोर गैंग के सक्रिय 06 सदस्य गिरफ्तार, कब्जे से अवैध असलाह व कारतूस एवं चोरी की भैसे व एक गाडी टाटा पिकअप बरामद
वीओ -- आपको बता दें हाथरस के सादाबाद पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान बदमाशों से हुई मुठभेड में अन्तर्जनपदीय पशु चोर गैंग के सक्रिय 06 सदस्यों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है । जिनके कब्जे से चोरी की 02 भैंस, 04 अवैध तमन्चा, 01 पौनिया , 10 कारतूस जिन्दा व एक खोखा कारतूस 315 बोर व , 02 कारतूस जिन्दा व एक खोखा 12 बोर व एक गाडी टाटा पिकअप न.-UP 86 T 5963 बरामद हुई है। अभियुक्त गणो की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सादाबाद पर सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।गिरोह के सदस्यों से की गई पूछताछ में जानकारी हुई है कि गिरोह आस पास के जनपदो में पशु चोरी की घटना कारित करता है । गिरोह घटना कारित करने से पूर्व पिकअप गाडी से पशुचोरी किये जाने वाले क्षेत्र एवं उसके आस पास रैकी करता है । तत्पश्चात पिकअप गाडी को दूर खडी करके पशुओ को चोरी कर पिकअप गाडी मे भरकर भाग जाते है और दूसरे जनपद में जाकर बेच देते है ।
जिलाधिकारी रमेश रंजन ने नगर पंचायत मैंडू में निर्माणाधीन कान्हा गौ-शाला का औचक निरीक्षण किया
अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत मैंडू ने बताया कि गौशाला का निर्माण सुभाष चन्द्र कान्ट्रेक्टर द्वारा किया जा रहा है। परियोजना की कुल लागत 1.65 करोड़ रूपये निर्धारित है। जिसके लिये 82 लाख रूपये प्राप्त हो चुके है। वर्तमान में 93 गौवंश गौशाला में आश्रित है। जिलाधिकारी ने ई0 ओ0अनामिका सिंह चेयरमैन मनोहर सिंह आर्य नगर पंचायत मैंडू को निर्देश दिये कि निराश्रित आवारा पशु किसी भी दशा में खुले में नही घूमते पाये जाने चाहिए। उन्होने कहा कि जो पशु वर्तमान में गौशाला में रखे गये है उनके पीने के पानी एवं चारे तथा ठण्ड से बचाव के लिये उचित प्रबन्ध करने के निर्देश दिये।
निर्माणाधीन गौसंरक्षण केन्द्र के निर्माण कार्य की प्रगति धीमी होने पर असन्तोष व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि पूर्व में डाली गयी छत की गुणवत्ता ठीक नही है। जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए दूसरी डाली जाने वाली छत की गुणवत्ता में सुधार करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि निर्माण मे प्रयोग की जाने वाली सामग्री की गुणवत्ता एवं निर्माण कार्य की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कमी नही होनी चाहिए। उन्होने अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को निर्माण कार्य में प्रयोग की जाने वाली सामग्री की समय समय पर जांच करने तथा गुणवत्ता पर विशेष रूप से ध्यान रखने के निर्देश दिये तथा जांच आख्या रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि यदि गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी पायी गयी तो सम्बन्धित के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी। इसके पश्चात उन्होने पशु चिकित्साधिकारी के कक्ष एवं उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया। उन्होने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश है कि वृहद गौसंरक्षण केन्द्र समय सीमा के अन्तर्गत बनने चाहिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आर0बी0 भास्कर, ईओं नगर पंचायत मैंडू अनामिका चेयरमैन मनोहर सिंह आर्य एक्सीयन पीडब्लूडी उपस्थित रहे।
हसायन विकास खंड में 35 निर्माण कार्यों का किया शिलान्यास
हाथरस: हसायन विकास खण्ड प्रांगण में आज दिनांक 6/1/21 दिन बुधवार को पंचम राज्य वित्त आयोग एव 15 वा केंद्रीय वित्त आयोग योजनाओं के अंतर्गत प्रस्तावित 35 निर्माण कार्यों का शिलान्यास ब्लॉक प्रमुख एस सुमन्त किशोर सिंह द्वारा किया गया इस दौरान सुमन्त किशोर सिंह ने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्य का क्रम निरन्तर चलता रहेगा। जनता को हर वो सुविधा मिलेगी जिसकी उन्हें जरूरत है। क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी ने एस सुमन्त किशोर सिंह का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया।
सासनी: आगरा अलीगढ़ रोड पर स्थित पराग डेरी के निकट आज दुपहिया वाहन स बार मेहमूद पुर निवासी को 18 टायर ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया जिस से मोटर साइकिल ट्रक के बीच खिची चली गई लेकिन मोटर साइकिल सवार को घायल अवस्था में राहगीरों द्वारा घायल हुए व्यक्ति को निजी हास्पिटल में भर्ती कराया ट्रक चालक भागने में सफल रहे कोतवाली पुलिस मय फोर्स के पहुची और ट्रक को कब्जे ले लिया और रोड से ट्रक को हाइड्रो से आगे खड़ा कर मोटर साइकिल नीचे से निकाल कर ट्रक को थाने ले गए।
सासनी: सासनी भारतीय किसान मजदूर यूनियन हरपाल गुट ने आठ सूत्री मांगों के लेकर तहसील के गेट पर शांति पूर्वक धरना प्रदर्शन किया सरकारों के खिलाफ नारेबाजी की और भारत के महामहिम राष्ट्रपति के नाम उप जिला अधिकारी राजकुमार यादव को ज्ञापन सौंपा कोतवाली प्रभारी मय पुलिस के साथ मुस्तैद रहे सासनी से देव प्रकाश की रिपोर्ट
सासनी: मौजूद किसान राम बाबु सिह चौहान ठाकुर उमा शंकर राजकुमार कौशिक ओमप्रकाश दीक्षित कप्तान सिह चंदेल प्रेम पाल सिंह सोलंकी धर्म पाल सिंह कालीचरण थे
सिकंदराराऊ में गंगा स्नान के लिए जा रहे यात्रियों से भरी गाड़ी की ट्रक से हुई भिड़ंत, 4 की मौत
हाथरस / सिकंदराराऊ कासगंज रोड पर रात्रि दस षजे के समय एक ट्रक वह बोलेरो में जबरदस्त भिंडत कार सवार अलवर राजस्थान से सोरों जी गंगा स्नान के लिए जा रहे थे तभी कासगंज की ओर से ट्रक मैं उस समय जबरदस्त टक्कर हुई जब दोनों नगला जलाल बिजली घर के सामने कार में ड्राइवर सहित 8 लोग थे जिसमें से चार की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई शेष गंभीर हालत में पुलिस ने तत्काल सीएससी सिकंदराराऊ को भेजा जहां से उनकी हालत गंभीर देख कर उन्हें बांग्ला हॉस्पिटल हाथरस के लिए रेफर कर दिए तथा कोतवाल प्रवेश राणा ने पारिवारिक जनों से संपर्क कर घटना के बारे में अवगत करा दिया ।
पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों को किया गया संबोधित
आज दिनांक 04.01.2021 को पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री विनीत जायसवाल द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में आरटीसी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओ के साथ सम्मेलन का आयोजन किया गया । इस दौरान सम्मेलन में क्षेत्राधिकारी कार्यालय, प्रतिसार निरीक्षक, आरटीसी प्रभारी, आईटीआई/पीटीआई व समस्त प्रशिक्षु आरक्षी उपस्थित रहे । सम्मेलन के दौरान आरटीसी प्रभारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में दिनांक 03.11.2020 से कुल 100 पुलिस कर्मी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है, जिनमें से 80 प्रशिक्षु ग्रेजुएट है । प्रशिक्षण कुल 06 माह का निर्धारित है तथा प्रशिक्षण के उपरान्त सभी को जिलो में फील्ड ट्रेनिंग के लिए भेजा जायेगा । प्रशिक्षु पुलिस कर्मियों को बेसिक ट्रेनिंग आउटडोर/इनडोर क्लासेज, ड्रिल आदि के माध्यम से दी जा रही है ।
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पुलिस कर्मियों से उनके रहने हेतु बैरको तथा मैस प्रबन्धन के बारे में जानकारी प्राप्त की गई तथा गुणवत्ता परक प्रशिक्षण सुनिश्चित करने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये ।
पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा रिक्रूट आरक्षियो को पुलिस की बढ़ती चुनौतियो से निपटने तथा आमजन मे वर्दी के प्रति विश्वास बढ़ाने हेतु प्रेरित किया। तथा आर0टी0सी0 प्रभारी को प्रशिक्षण के सम्बंध मे आवश्यक निर्देश दिए गए । पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा प्रशिक्षु पुलिस कर्मियों को ड्यूटी के दौरान व्यवहारिक रुप से आने वाली कठिनाईयों, आत्मरक्षा के उपाय, पुलिस में आधुनिक तकनीकों के उपयोग एवं कर्तव्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी । साथ ही ड्यूटी के दौरान अनुशासन, सदाचार एवं जनता के प्रति अच्छा व्यवहार रखने के बारे में अवगत कराया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा आरक्षियों को बताया गया कि वो अब उत्तर प्रदेश पुलिस का अंग हैं इसलिए अपने आचरण को हमेशा उत्कृष्ट रखें क्योंकि उनके आचरण से पूरे प्रदेश पुलिस की छवि बनती या बिगड़ती है ।
इसके साथ ही प्रशिक्षु पुलिस कर्मियो को कोरोना वायरस (COVID-19) महामारी के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुये पुलिसकर्मियों को मास्क, सैनिटाईजर का प्रयोग करने एवं सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखते हुये प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
इसी दौरान पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा समस्त रिक्रूट आरक्षियों को उत्तर प्रदेश पुलिस के गरिमामयी इतिहास तथा उपलब्धियों के विषय में अवगत कराया। तथा उन्हें पूरी मेहनत व लगन से अपना प्रशिक्षण प्राप्त करते हुये अपने आचार व व्यवहार से प्रदेश पुलिस की उज्जवल छवि बनाने के साथ सभी को प्रशिक्षण हेतु शुभकामनाएं दी गयी ।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सिकंदराराऊ नगर की एक समन्वय बैठक सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सिकंदराराऊ में आयोजित हुई ।
जिसमें संघ एवं संघ के आनुषंगिक संगठनों से जुड़े सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
माननीय जिला संघचालक सुखपाल जी की गरिमामयी उपस्थिति में जिला प्रचारक धर्मेन्द्र जी द्वारा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया गया और श्री राम मन्दिर के लिए जो निधि संग्रह अभियान राष्ट्रीय स्तर पर विश्व हिंदू परिषद द्वारा चलाया जा रहा है
उसे गति देने के विषय में चर्चा की गई
और कार्यकर्ताओं से हर हिन्दू घर तक पहुंचने का आह्वान किया गया ।
बैठक में मुख्यतः प्रवीन वार्ष्णेय , प्रदीप गर्ग , निशान्त पाराशर , विनोद गुप्ता , अंकुश माहेश्वरी , घनश्याम कुमार , नगर विधायक वीरेंद्र सिंह राणा , पूर्व विधायक यशपाल सिंह चौहान , नीरज अग्रवाल , ग्रीष मोहन गुप्ता , नीरज वैश्य , पंकज गुप्ता , मुकुल गुप्ता , सुभाष कुमार प्रधानाचार्य , ग्रीष पाल जी , कृष्णा यादव , अखिल वार्ष्णेय आदि लोग उपस्थित रहे।
हाथरस के हसायन कोतवाली क्षेत्र के गाँव बस्तोई में खेत में एक युवक का शव पड़ा मिला जिसकी खबर गॉव में फैलते ही लोगों में शनशनी फैल गई। ग्रामीणों ने शव की जानकारी पुलिस को दी। यह शव छोटेलाल पुत्र खेम सिंह निवासी कनकपुर गांव के एक व्यक्ति का है जो अपने ही गांव व्यक्ति के खेत पर चौकीदारी करता था। युवक के गले में गमछा मिला है जिससे युवक की हत्या की आशंका जताई जा रही हैं। मौके पर सलेमपुर चौकी प्रभारी सत्यभान सिंह व थानाध्यक्ष मर्दुल कुमार सिंह पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
हाथरस सर्व धर्म आश्रम गंग नहर पुल के पास आगरा अलीगढ़ रोड पर आज दिन रविवार को सदगुरुदेव श्री सतपाल जी महाराज के पौत्र श्री यांश महाराज जी के जन्मोत्सव के अवसर पर महात्मा त्रेता नन्द द्वारा सत्संग प्रवचन व भजन के माध्यम से बड़े ही उल्लास व हर्ष के साथ प्रेमी भक्तों के द्वारा मनाया गया जिसमें महात्मा त्रेता नंद ने प्रवचन के माध्यम से कहा के महान पुरुषों का जन्म उत्सव मनाने से बड़ा ही सौभाग्य प्राप्त होता है दोहा के माध्यम से समझाया कि सत्संग है मानसरोवर सुखों की खान सत्संग से ही मिलते हैं सचमुच में भगवान यह तन विष की बेलरी गुरु अमृत की खान शीश दिए सतगुरु मिले तो भी सस्ता जान इस मौके पर सैकड़ों प्रेमी भक्तों ने भाग लिया और अपने जीवन में उतारने का प्रयास किया इस मौके पर कमला वर्मा अनीता देवी मुख तैयारी देवी अनीता वर्मा मीरा देवी गौरा देवी महावीर सिंह हरवीर सिंह देव प्रकाश सतवीर सिंह ब्रजकिशोर मास्टर श्यामवीर सिंह हीरालाल सत्यप्रकाश कुलदीप आज प्रेमी मौजूद रहे बाद में प्रसादी ग्रहण भी की गई
सासनी क्षेत्र की गोहाना पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव नगला सिंह दो नाबालिग लड़की 11 कक्षा 9 में पढ़ने वाली छात्रा बथुआ लेने जा रही नई रेलवे लाइन क्रॉस करते समय मालगाड़ी से कटकर मौत घर गांव में मातम पसरा पुलिस मौके पर पहुंचकर शवों का पंचनामा भर परिजनों ने दाह संस्कार किया