सादाबाद के गांव सुसाइन में ग्रामीणों ने लटकाया चुनाव बहिष्कार का बैनर


         
सादाबाद के गांव सुसाइन में लटकाए चुनाव वहिष्कार के वैनर
सादाबादः सादाबाद के सटे कई गांवों में इन दिनों चुनाव वहिष्कार करने की बातें हो रही हैं। दरअसल मामला विगत दिनों का है जब गांव ऊंचागांव के रजवाहे के निकट तीव्र मोड है और उसी मोड पर एक बरगद का पेड लगा हुआ है जिसके कारण आए दिन वहां सडक हादसे होते रहते थे और कई लोगों की जान भी जा चुकी है। जिसे हटाने को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए सडक जाम कर दी। जाम को खुलवाने के लिए पुलिस बल वहां पहुंचा तो ग्रामीणों द्वारा पथराव आदि किया गया जिसमें कुछ पुलिस कर्मियों के काफी गंभीर चोटें आई। जिसके बाद पुलिस ने दर्जनभर से अधिक नामजद व 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और ग्रामीणों के यहां दविश भी दे रही है। इसीबात को लेकर ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस वेगुनाह ग्रामीणों को जबरन फसा रही है। इसे लेकर अब गांव ऊंचागांव, सैनपुर, कजरौठी, धानौटी, करसौरा, नसीरपुर, सुखा, सीयमल, गुबरारी, बर्धवारी, कुरावली आदि के मतदाता चुनाव वहिष्कार करने की बात कह रहे हैं। वहीं गांव सुसाइन में तो चुनाव वहिष्कार के वैरन आदि लटका दिए है।

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.