हाथरसः जलेसर रोड स्थित जीएसएस किड्स पब्लिक स्कूल जलेसर पर नव संवत व नवीन स़त्र के शुभारंभ के मौके पर स्कूल में एक हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें सभी बच्चों ने आयूतियां दी। मेनेजिंग डायरेक्टर ललित नारायण शर्मा ने ईश्वर से बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए प्रार्थना की। इस मौके पर प्रधानाचार्य मनीष मिश्र, उपप्रधानाचार्य याचना कौशल, शिक्षक अतुल दुवे, शिक्षिका शिवानी दुबे, पायल वर्मा, सुनीता कुमारी, निकिता श्रीवास्तव, रजना अग्रवाल, सुनीता मैसी आदि उपस्थित रहे।
जीएसएस किड्स स्कूल में नव संवत व नवीन सत्र के शुभारंभ पर हुआ हवन यज्ञ
हाथरसः जलेसर रोड स्थित जीएसएस किड्स पब्लिक स्कूल जलेसर पर नव संवत व नवीन स़त्र के शुभारंभ के मौके पर स्कूल में एक हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें सभी बच्चों ने आयूतियां दी। मेनेजिंग डायरेक्टर ललित नारायण शर्मा ने ईश्वर से बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए प्रार्थना की। इस मौके पर प्रधानाचार्य मनीष मिश्र, उपप्रधानाचार्य याचना कौशल, शिक्षक अतुल दुवे, शिक्षिका शिवानी दुबे, पायल वर्मा, सुनीता कुमारी, निकिता श्रीवास्तव, रजना अग्रवाल, सुनीता मैसी आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment