प्रेक्षक की देखरेख में हुई रैण्डमाईजेशन की कार्यवाही



जनपद के 133 क्रिटीकल मतदान केन्द्रो के 168 मतदान बूथों पर माइक्रोआब्जर्बर की तैनाती की रैण्डमाईजेशन की गयी।
हाथरस। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 के लिये जनपद के क्रिटीकल मतदान केन्द्रो को माईक्रोंआब्जर्बर की निगरानी में कराने के लिये रैण्डमाईजेशन की कार्यवाही आज प्रेक्षक रजत कुमार बोस की देखरेख में की गई।
गुरूवार को कलक्टेªट स्थित एनआईसी कक्ष में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 में माईक्रोंआब्जर्बर के रैण्डमाईजेशन की कार्यवाही सम्पन्न हुई। जिला विकास अधिकारी ने बताया कि जनपद के 133 क्रिटीकल मतदान केन्द्रो के तहत आने वाले 168 मतदान बूथों पर माइक्रोआब्जर्बर की तैनाती की रैण्डमाईजेशन की गयी। कुल माईक्रोंआब्जर्बर के सापेक्ष 10 प्रतिशत अधिक माईक्रोंआब्जर्बर का रैण्डमाईजेशन किया जा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी एस.पी. सिंह ने प्रेक्षक को माईक्रोंआब्जर्बर के रैण्डमाईजेशन की कार्यवाही के बारे में जानकारी दी। रैण्डमाईजेशन की कार्यवाही के दौरान प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट रामजी मिश्र, जिला विकास अधिकारी, तकनीकी डायरेक्टर उमर फारूख़ तथा अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Labels:

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.