डीएम ने अभियोजन अधिकारियों के साथ की बैठक
हाथरस। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने जनपद के कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने तथा अपराधियों के प्रति कठोर पैरवी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अभियोजन अधिकारियों की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की।
जिलाधिकारी ने अभियोजन अधिकारियों से अपराधियों को सजा दिलाने तथा जेल में रखने के लिये कडी पैरवी करने को कहा। उन्होने अधिकारियों से जनपद के कुख्यात अपराधियों को जमानत न मिलने के लिये हर सम्भव प्रयास करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि अपराधियों के जेल में रहने से समाज में शान्ति का माहौल रहेगा आप सभी अधिकारी न्यायिक क्षेत्र में प्रशासन के आंख और कान है गम्भीर मामले में पहले से ही सतर्क रहे। जिससे अपराधियों को कडी से कडी सजा दिलायी जा सकें। जिलाधिकारी ने अपराधियों के सड़क पर न घूमने के लिये संयुक्त रूप से विशेष प्रयास करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि अपराधियों की जमानत मिलने से समाज में उनका खौफ बढ़ेगा। उन्होने कहा कि अपराधियों की जगह जेल के अन्दर होनी चाहिए। इसके अलावा माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों एवं निर्देशों को त्वरित गति से अनुपालन मे लाया जाये। जिससे न्यायालय अवमानना से बचा जा सके। उन्होने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या या सुझाव के लिये व्यक्तिगत रूप से भी साझा कर सकते है।
जिलाधिकारी ने सरकारी जमीन के केसों पर तेजी से कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि सरकार की जमीन के रखवाले के रूप में हम तैनात है। उन्होने न्यायिक कार्यवाहियों को भी समाज के बीच रखने को कहा। इसके लिये न्यायिक स्तर पर दीवानी तथा फौजदारी मामलों में विभिन्न केसों के तहत मिलने वाले सफलता को मीडिया के माध्यम से समाज को बताये। जिससे आमजनमानस प्रशासन के प्रति सकरात्मक रूख रखे। साथ ही अपराधियों मेे प्रशासन के प्रति डर बना रहे।
सयुक्त निदेशक अभियोजन मो. इलियास खाॅं ने बताया कि मार्च 2019 में अधीनस्थ न्यायालयों में 118 अभियुक्तों के द्वारा जमानत प्रार्थना पत्र दाखिल के सापेंक्ष 89 जमानत प्रार्थना पत्र अस्वीकार हुए। उन्होने मेडिकल रिपोर्टांे में हस्ताक्षर करने वाले डाक्टर के नाम, पदनाम तथा मोबाइल नम्बर अंकित करवाने का निर्देश देने को कहा। जिससे सम्बन्धित रिपोर्ट के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सके।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी डा.अशोक कुमार शुक्ला, जिला शासकीय अधिवक्ता राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, अनुराग शर्मा, पवन कुमार तौमर, एसपीओ विनोद कुमार सिंह, एपीओं प्रीति यादव, प्रवीन तिवारी, राम बिलास, एडीजीसी मुकेश कुमार निल कमल, शिवेन्द्र गौतम तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Post a Comment