बालक-बालिकाओं के उज्जवल भविष्य की कामना की
हाथरस। श्याम कुंज स्थित एम.एल.डी.वी. पब्लिक इण्टर कालेज में वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं एवम् उनके अभिभावकों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डी.आर.बी इण्टर कालेज हाथरस के प्रधानाचार्य डाॅ. रामनिवास दुवे ने छात्र-छात्राओं एवम् उनके अभिभावकों को उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने हेतु बधाई दी तथा कामना व्यक्त की कि निकट भविष्य में यह मेधावी बालक-बालिकाएं निरंतर आगे बढ़ते हुये अपने परिवार का नाम रोशन करेंगे।
इस अवसर पर उन्होंने मोनाली, कृष्णा, भारती, युविका, इशान, युग, अथर्व, छवि, निराली, जीवन्तिका, हर्षिता, तुषार, हिमांशी, हर्ष, साहिल द्वारा अपनी कक्षा मंे प्रथम स्थान प्राप्त करने, प्रनिका, दृष्टी, भावना, आराध्या, अंश, अनुज, प्रिन्स, जौनी, लवी, मुस्कान, अनन्या, भूमिका, पार्थ, अमन एवम् भूमिका सिंघल द्वारा द्वितीय स्थान प्राप्त करने तथा पार्थ, परी, नायरा, अभिनय, आयुष, पहल, सानिया, श्रष्टि, अक्षत, नरेश, वृद्धि, अंकित, श्वेता, राशि, शिवानी एवम् प्रभव द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कार दिये।
कार्यक्रम को सफल बनाने में आर. पी. कौशिक, शैलकान्ता गुप्ता, रेनू वाष्र्णेय, कुमुद कुमार गुप्ता, पूनम वाष्र्णेय, ममता सूद, पुनीत गुप्ता, श्याम सिंह, राजेन्द्र प्रसाद, मनीष कुमार, दिव्या यादव, सुमन वाष्र्णेय, कल्पना शर्मा, सारिका सोनी, मोहिता गुप्ता, अंकित वाष्र्णेय, अंजू वाष्र्णेय, श्वेता रानी, निधि शर्मा, रचना शमार्, बबिता भारद्वाज, विनीता दीक्षित, सुनील गौतम, लक्ष्मण प्रसाद, भगवती प्रसाद, मुरारी लाल गुप्ता, पंकज अग्रवाल, आई. के. राना, कुलदीप वर्मा आदि का सहयोग रहा।
कार्यक्रम का संचालन विशाल सिंगला ने किया। अन्त में राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित संस्था के डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्त एवम् प्रधानाचार्या नीरू गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया।
Post a Comment